New Update
Yusuf Pathan: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, वह इन दिनों र्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 (World Championship of Legends 2024) में कोहराम मचा रहे हैं. टूर्नामेंट के इस 11वें मैच में भले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से 23 रनों से हा का सामना करना पड़ा हो लेकिन, पठान विपक्ष टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. जिसके बाद भारत की हार से युसूफ पठान की तूफानी बल्लेबाजी के चर्चे हो रहे हैं.
Yusuf Pathan ने खेली तूफानी पारी
- कहते हैं कि शिकारी कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए लेकिन, शिकार करना नहीं भूलता है.
- टीम इंडिया के खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने भले संन्यास ले लिया हो लेकिन, वह क्रिकेट खेलना नहीं भूले हैं.
- पठान का ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ पुराना अवतार देखने को मिला. उन्होंने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए.
- युसूफ पठान ने 48 गेंदों में 78 रन रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.
YUSUF PATHAN SHOW 🤩
— WCL India Champions (@India_Champions) July 8, 2024
📸: FanCode#INDvAUS #WorldChampionshipOfLegends #OnceAChampionAlwaysAChampion #WCLIndiaChampions pic.twitter.com/Ir4EdRnI5q
अकेले योद्धा की तरह लड़े युसूफ पठान
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में इंडिया को शुरूआत अच्छी नहीं मिली.
- इरफान पठान के रूप में 12 रन के स्कोर में भारत को पहला झटका लगा. निरंतर अंतराल में विकेट गिरते चले गए.
- महज 100 रन के स्कोर आधी टीम में पवेलियम में लौट चुकी थी. लेकिन, युसूफ पठान (Yusuf Pathan) अकेले मोर्चा संभाले हुए थे.
- अंत में उन्हें दूसरे एंड से किसी प्लेयर साथ नहीं मिला नहीं तो भारत को 23 रनों से शिकस्त झेलनी नहीं पड़ती.
- हालांकि अंबाती रायडू ने अंत में 17 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी इंडिया को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.
फैंस ने युसूफ पठान की तारीफ में बांधे पुल
- फैंस युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की इस पारी के बाद काफी गदागद है. सोशल मीडिया पर पठान की ताऱीफ में जमकर कसीदें पढ़े गए.
- एक यूजर ने पठान के लिए लिखा, ''एक शेर कितना भी बूठा क्य़ों ना हो जाए लेकिनस वह कभी शिकार करना नहीं भूलता.'' एक अलावा यूजर ने सैल्यूट वाली इमोजी भी लगाई.