बुढ़ापे में युसूफ पठान ने निकाली ऑस्ट्रेलिया की अकड़, बल्लेबाजी देख थर-थर कांपे गेंदबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 78 रन

Published - 09 Jul 2024, 11:36 AM

बुढ़ापे में Yusuf Pathan ने निकाली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की अकड़, बल्लेबाजी देख थर-थर कांपे कंगारू,...

Yusuf Pathan: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन, वह इन दिनों र्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 (World Championship of Legends 2024) में कोहराम मचा रहे हैं. टूर्नामेंट के इस 11वें मैच में भले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से 23 रनों से हा का सामना करना पड़ा हो लेकिन, पठान विपक्ष टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. जिसके बाद भारत की हार से युसूफ पठान की तूफानी बल्लेबाजी के चर्चे हो रहे हैं.

Yusuf Pathan ने खेली तूफानी पारी

  • कहते हैं कि शिकारी कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए लेकिन, शिकार करना नहीं भूलता है.
  • टीम इंडिया के खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने भले संन्यास ले लिया हो लेकिन, वह क्रिकेट खेलना नहीं भूले हैं.
  • पठान का ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ पुराना अवतार देखने को मिला. उन्होंने आक्रामक अंदाज में गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए.
  • युसूफ पठान ने 48 गेंदों में 78 रन रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

अकेले योद्धा की तरह लड़े युसूफ पठान

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा. इस मैच में इंडिया को शुरूआत अच्छी नहीं मिली.
  • इरफान पठान के रूप में 12 रन के स्कोर में भारत को पहला झटका लगा. निरंतर अंतराल में विकेट गिरते चले गए.
  • महज 100 रन के स्कोर आधी टीम में पवेलियम में लौट चुकी थी. लेकिन, युसूफ पठान (Yusuf Pathan) अकेले मोर्चा संभाले हुए थे.
  • अंत में उन्हें दूसरे एंड से किसी प्लेयर साथ नहीं मिला नहीं तो भारत को 23 रनों से शिकस्त झेलनी नहीं पड़ती.
  • हालांकि अंबाती रायडू ने अंत में 17 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन इसके बाद भी इंडिया को जीत की दहलीज पार नहीं करा सके.

फैंस ने युसूफ पठान की तारीफ में बांधे पुल

  • फैंस युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की इस पारी के बाद काफी गदागद है. सोशल मीडिया पर पठान की ताऱीफ में जमकर कसीदें पढ़े गए.
  • एक यूजर ने पठान के लिए लिखा, ''एक शेर कितना भी बूठा क्य़ों ना हो जाए लेकिनस वह कभी शिकार करना नहीं भूलता.'' एक अलावा यूजर ने सैल्यूट वाली इमोजी भी लगाई.

https://twitter.com/ICTandKKR/status/1810551089248481518

यह भी पढ़े: अभिषेक शर्मा का करियर बर्बाद करने के लिए BCCI ने रचा बड़ा षड्यंत्र! जिम्बाब्वे दौरा खत्म होने के साथ ही हो जाएंगे गुमनाम

Tagged:

Yusuf Pathan World Championship of Legends 2024 ndia Champions vs Australia Champions
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.