Yusuf Pathan: भिलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच 2 अक्टूबर रविवार को क्वालीफायर मुकाबला जोधपुर में खेला गया. जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने रोचक अंदाज़ में 4 विकेट से जीत दर्ज की. भिलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 227 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य दिया था.
जिसके जवाब में गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं मैच के दौरान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिचेल जोनसन के बीच में हाथापाई भी देखने को मिली.
Yusuf Pathan और मिचेल जोनसन के बीच गरमाया माहौल
दरअसल, भिलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफ़ान पठान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. विलियम पोर्टरफील्ड और शेन वॉटसन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी, वहीं युसूफ पठान ने 48 जबकि राजेश बिश्नोई ने ताबड़तोड़ 36 रन बनाकर इंडिया कैपिटल्स के सामने 227 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा.
वहीं इंडिया कैपिटल्स के मिचेल जोनसन काफी ज़्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 12.75 की खराब इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. दरअसल, भिलवाड़ा किंग्स की पारी का 19वां ओवर मिचेल जोनसन डाल रहे थे.
ऐसे में उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए युसूफ पठान के खिलाफ अपशब्द्द का इस्तेमाल किया. ग़ौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने युसूफ के भाई इरफान पठान से भी पंगा लिया था. हालांकि उन्होंने उस पर इतना ध्यान नहीं दिया. लेकिन युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने जोनसन को मुंह तोड़ जवाब दिया.
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
दोनों के बीच में मैदान पर हुई हाथापाई
पहले तो युसूफ पठान ने भी मिचेल जोनसन को कुछ कहा, लेकिन जब वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए तो उन्होंने जोनसन को धक्का दे दिया. हालांकि जोनसन भी इसमें पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी युसूफ को धक्का दे दिया.
हालांकि इसके बाद अम्पायर्स और खिलाड़ियों ने दोनों में बीच-बचाव करवाया. वहीं इंडिया कैपिटल्स के लिए 227 रन चेज़ करने में पूर्व कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने 39 गेंदों में 84 रन जड़कर और एश्ले नर्स ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. दोनों ने मिलकर 14 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.