वैभव सूर्यवंशी के हाथों टूटे अपने ही रिकॉर्ड को सेलिब्रेट कर रहे युसूफ पठान, युवा खिलाड़ी के लिए खास पोस्ट कर जीता भारतीय फैंस का दिल

Published - 29 Apr 2025, 10:41 AM | Updated - 29 Apr 2025, 10:42 AM

Vaibhav Suryavanshi with nitish kumar ipl 2025 (3)

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बीती रात (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। जहां पर सिर्फ 14 साल के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में ही शतक लगा दिया। इस दौरान वो सबसे तेज आईपीएल शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें युसुफ पठान अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले वैभव (Vaibhav Suryavanshi ) की सेंचुरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Vaibhav Suryavanshi ने तोड़ा युसुफ पठान का रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi with nitish kumar ipl 2025 (4)

वैभव सू्र्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने आईपीएल 2025 में 14 साल 32 दिन में शतक लगाया है। इस दौरान उन्होंने यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले साल 2010 में यूसुफ पठान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने 37 गेंदों में शतक लगाया था। जिसके बाद से वो लगातार सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय रहे हैं। लेकिन अब ये रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी ने अपने नाम कर लिया है।

Vaibhav Suryavanshi के शतक लगाने पर क्या बोले युसुफ पठान

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगयाा है। ओवरऑल आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था। युसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को लेकर लिखा कि ' सबसे तेज़ रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए युवा वैभवसूर्यवंशी को बहुत-बहुत बधाई। एक भारतीय द्वारा सौ! राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय इसे घटित होते देखना और भी विशेष है। बिल्कुल वैसे ही जैसे मैंने किया। युवाओं के लिए इस फ्रैंचाइज़ी में वास्तव में कुछ जादुई है। अभी लंबा सफर तय करना है, चैंपियन!'

Vaibhav Suryavanshi ने पारी में चौके से ज्यादा लगाए छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेली पारी में 265 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 गेदों में शतक लगाया है। इस पारी में खिलाड़ी ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए हैं। वैभव (Vaibhav Suryavanshi ) द्वारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाए गए 11 छक्के आईपीएल 2025 में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए सर्वाधिक छक्के हैं। वैभव ने इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, उन्होंने गुजरात के खिलाफ नौ छक्के लगाए थे।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- VIDEO: राजस्थान ही नहीं वैभव सूर्यवंशी के शतक पर झूम GT का भी खेमा, स्टैंडिंग ओवेशन देकर सराहा युवा का टैलेंट

Tagged:

Yusuf Pathan RR vs GT IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर