लीजेंड्स लीग में गरजा पठान बंधुओं का बल्ला, इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर की शानदार शुरुआत

author-image
Amit Choudhary
New Update
Legends League Cricket 2022

ओमान के मस्कट में अभी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) का पहला सीजन खेला जा रहा है. गुरूवार को इस लीजेंड्स लीग का पहला मैच इंडिया महाराजा (India Maharaja) और एशिया लायंस (Asia Lions) के बीच खेला गया. 20 जनवरी को खेले गए पहले ही मैच में भारतीय पूर्व बल्लेबाज युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया.

इंडिया महाराजा (India Maharaja) में भारत के पूर्व क्रिकेटर जबकि एशिया लायंस (Asia Lions) में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस 2 टीम के अलावा एक और टीम रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड (Rest Of The World) भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की टीम में एशिया के बाहर के बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है.

दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहा है मुकाबला

India Maharaja

लीजेंड्स लीग क्रिकेट विश्व भर के संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला है. टूर्नामेंट में शामिल हुई इंडिया महाराजा (India Maharaja) की कप्तानी पूर्व भारतीय धाकड़ बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) संभल रहे हैं. हालाँकि पहले मैच का वो हिस्सा नहीं हो पाए. उनकी जगह मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कप्तानी की थी. एशिया लायंस (Asia Lions) की कप्तानी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ (Misbah ul Haq) संभाल रहे हैं.

वही डैरेन सैमी रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड टीम के कप्तान होंगे. 20 अक्टूबर को खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महाराजा ने एक हाई स्कोरिंग मैच में एशिया लायंस को  6 विकेट से हरा दिया. एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 175 रन बनाये थे. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते ही केवल 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

युसूफ पठान ने खेली धमाकेदार पारी

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महराजा (India Maharaja) की टीम के लिए युसूफ पठान (Yusuf pathan) ने धमाकेदार पारी खेली. युसूफ ने केवल 40 गेंदों पर 80 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए. युसूफ ने केवल 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. युसूफ के पास अपना शतक पूरा करने का भी मौका था, लेकिन वो रनआउट हो गए.

हालाँकि, युसूफ की इस शानदार पारी के बदौलत भारतीय महाराजा ने इस बड़े लक्ष्य 19.1 में ही पूरा कर लिया. और पहले ही मैच में 6 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की. युसूफ पठान के अलावा कप्तान मोहम्मद कैफ (Mohammad kaif) ने 37 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. वही इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने केवल 9 गेंदों पर 21 रन ठोक दिए.

एशिया लायंस ने खडा किया था 175 रनों का स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस (Asia Lions) ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया. एशियाई टीम के लिए श्रीलंका के पूर्व ओपनर उपुल थरंगा (Upul Tharanga) ने 46 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) 30 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए.

कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने 25 रन बनाए. इंडिया महाराजा की तरफ से मनप्रीत गोनी (Manpreet Gony) ने तीन, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने दो, स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) और मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

virendra sehwag Irfan Pathan Yusuf Pathan misbah ul haq mohammad kaif Asia Lions India Maharaja legends league cricket-2022