Yusuf Pathan: शेर शेर होता है वो अपना शिकार कभी भी, कहीं भी और किसी का भी कर सकता है. उसके लिए उम्र मायने नहीं रखती. ये शब्द युसूफ पठान के बिल्कुल सटीक बैठती है. नंवबर 2023 में 41 साल के होने जा रहा दाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज जिंबाब्वे में खेली जा रही जिम एफ्रो टी 10 लीग में जोहांसबर्ग बफैलोज की तरफ से खेल रहा है. 28 जुलाई को खेले गए लीग के पहले क्वालिफायर में इस आक्रामक बल्लेबाज ने अपना ऐसा रुप दिखाया जिसे क्रिकेट फैंस को 2008 वाले युसूफ पठान (Yusuf Pathan) याद आ गए.
26 गेंदों में कूटे 80 रन
जिम एफ्रो टी 10 लीग के पहले क्वालिफायर में युसूफ पठान (Yusuf Pathan) जब बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम जोहांसबर्ग बफैलोज 25 रन पर 2 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी और जीत उनसे काफी दूर या फिर नामूमकिन सी दिख रही थी लेकिन इस धुरंधर बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही अपना कारनामा शुरु किया और उसके बाद तो गेंद सिर्फ बाउंड्री की तरफ ही या फिर बाउंड्री के पार जाती दिख रही थी. युसूफ ने सिर्फ 26 गेंदों में मैच पलट कर रख दिया. उन्होंने 26 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौके लगाते हुए नाबाद 80 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी.
मोहम्मद आमिर की जमकर धुनाई
मोहम्मद आमिर को मौजूदा दौर का बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है. IPL छोड़कर वे सभी टी 20 लीग खेलते हैं. अगले साल इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल खेलने की चाहत रखने वाले मोहम्मद आमिर जब युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के सामने आए तो शायद गेंदबाजी ही भूल गए. युसूफ ने पारी के 8 वें ओवर में मोहम्मद आमिर को 3 छक्के और 1 चौका मारते हुए ओवर में 25 रन बटोरे. इस धुनाई को बाद मोहमम्द आमिर शायद ही पठान को कभी भूल पाएं.
फाइनल में पहुँची जोहांसबर्ग बफैलोज
युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की धमाकेदार पारी की बदौलत जोहांसबर्ग बफैलोज जिम एफ्रो टी 10 लीग के फाइनल में पहुँच गई है. जीत के लिए उसे डरबन कलंदर्स ने 141 रन का लक्ष्य दिया था जिसे जोहांसबर्ग ने 9.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया. 6 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाने वाले युसूफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Yusuf Pathan slammed Mohd Amir for three sixes in a single over! 🔥
— OneCricket (@OneCricketApp) July 29, 2023
He's still got it 🤩#YusufPathan #CricketTwitter pic.twitter.com/ZvzhAAx0Mr
ये भी पढ़ें- अंबाती रायडू के भाई ने गेंद से बरपाया कहर, थर-थर कांपे बल्लेबाज, शर्मनाक स्कोर पर किया विरोधियों को ढेर