6,6,6,6,4,4... अपने ही भाई पर यूसुफ पठान ने नहीं दिखाया रहम, 318 के स्ट्राइकरेट से कूट डाले इतने रन

Published - 22 Aug 2023, 09:14 AM

6,6,6,6,4,4... अपने ही भाई की टीम पर Yusuf Pathan ने नहीं दिखाया रहम, 318 के स्ट्राइकरेट से कूट डाले...

Yusuf Pathan: जिंबाब्वे में खेली गई जिम एफ्रो टी 10 लीग में धमाका करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और विस्फोटक बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान का बल्ला अमेरिका में चल रही यूएस मास्टर्स टी 10 लीग (US Masters T10 League) में गरज रहा है. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि वे वर्षों पहले भारतीय टीम और IPL जैसी लीग से संन्यास ले चुके हैं. 21 अगस्त को उन्होंने ऐसी ही एक विस्फोटक पारी खेल अपने फैंस का दिन बना दिया.

Yusuf Pathan ने 318 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

यूएस मास्टर्स टी 10 लीग में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) न्यू जर्सी ट्राइटंस की तरफ से खेल रहे हैं. 21 अगस्त को कैलिफोर्निया नाइट्स के खिलाफ हुए मैच में युसूफ 318 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पठान ने सिर्फ 11 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 35 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

ऐसा रहा मैच का हाल

US Masters T10 League
US Masters T10 League

मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए कैलिफोर्निया नाइट्स ने आरोन फिंच के 31 गेंदों पर खेली 75 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर 3 विकेट पर 116 रन बनाए थे. फिंच ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए थे. इसके जवाब में न्यू जर्सी ट्राइटंस ने यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की धमाकेदार 35 रनों की पारी के दम पर 9.4 ओवर में 117 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.

टी 10 के रुप में भविष्य

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) 40 साल के हो चुके हैं. अभी पूरी तरह फिट हैं और जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वे किसी टी 20 लीग में आसानी से खेल सकते हैं लेकिन टी 10 लीग में यूसुफ का भविष्य अगले कुछ साल तक स्पष्ट रुप से दिख रहा है. जिंबाब्वे के बाद अमेरिका में टी 10 लीग शुरु हो चुकी है और अन्य देशों में भी निश्चित तौर पर होगी. ऐसे में टी 20 और IPL के बड़े खिलाड़ी रहे पठान को अगले कुछ साल उनके फैंस टी 10 लीग में धमाका करते हुए देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से डरा टीम इंडिया का ये सीनियर खिलाड़ी, 10 दिन पहले ही मैच खेलने से किया मना, हैरानी में रोहित-द्रविड़