यूसुफ पठान को बनाया गया दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाईजी का कप्तान, IPL 2023 से पहले गांगुली ने लिया बड़ा फैसला

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Yusuf Pathan Has been Made Dubai Capitals Team

क्रिकेट में पठान ब्रोदर्स के नाम से मशहूर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान के बड़े भाई युसुफ पठान (Yusuf Pathan) टीम इंडिया से बेशक सन्यास ले चुके है। लेकिन, वह खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख पाते है। जिसे वजह से वह क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ पाए है। वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।

आईपीएल में उन्होंने राज्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटर राइडर्स के लिए कई अहम पारी खेल कर टीम को मुश्किल वक्त पर जीत दिलाई है। लेकिन, इस धाकड़ खिलाड़ी को आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी ने उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौप दी है। उन्हें रविवार को टीम के नए कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है।

Yusuf Pathan को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी

Yusuf Pathan

दरअसल, इंटरनेशनल लीग में युसुफ पठान (Yusuf Pathan) दुबई कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे है। जहां रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी में टीम का जीत का ग्राफ मैट दर मैच फीका होता जा रहा है। वह युसुफ इस टीम में एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे है।

लेकिन, इन सब के बाद भी टीम मुकाबले जीतने में नाकाम हो रही है। इसी कड़ी में पॉवेल की जगह युसुफ पठान को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। लेकिन, फ्रेंचाईजी ने अभी तक इस बात की वजह नहीं बताई है कि उन्होंने पॉवेल को कप्तानी के पद से क्यों हटाया है। केवल एक ट्विट के जरिए पठान को कप्तान की जिम्मेदारी सौपी दी है।

Yusuf Pathan का आईपीएल रिकॉर्ड

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad stats highlights: IPL 2014  Match No. 54 | Latest Sports Updates, Cricket News, Cricket World Cup,  Football, Hockey & IPL

भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज युसुफ पठान (Yusuf Pathan) इस समय विश्व की ज्यादातर लीग में खेलना शुरू कर दिया है। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल लीग से अपनी शुरूआत कर ली है। इस लीग में उनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल रही है। यह बल्लेबाज अंत में आकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से आकर टीम को जीत दिला रहा है। उन्होंने आईपीएल में दो टीम की तरफ से मुकाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 174 मुकाबलो की 154 पारियो में 143 के स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक जड़े है।

ipl indian cricket team Yusuf Pathan Delhi Capitals