IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज खत्म हो गई है, जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के ठीक एक दिन बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला लिया है. क्रिकेट छोड़ने के बाद ये सीनियर खिलाड़ी अब राजनीति की चुनावी पिच पर बैटिंग करता नजर आने वाला है. यह क्रिकेटर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ता नजर आने वाला है, आइए आपको बताए कौन है यह खिलाड़ी
IND vs ENG सीरीज खत्म होते चुनावी मैदान में उतरा ये खिलाड़ी
दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड(IND vs ENG) टेस्ट सीरीज खत्म होने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 42 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चोकने वाला नाम था पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का, जिन्हें टीएमसी चुनावी मैदान में उतारा है. टीएमसी ने यूसुफ को बेरहामपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वह आगामी चुनाव में कांग्रेस दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
यूसुफ पठान के अलावा ये खिलाड़ी भी लड़ेगा चुनाव
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बाद जारी हुई टीएमसी उमीदवारों कि ये सूची में यूसुफ पठान के अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता कीर्ति आजाद को दुर्गापुर लोकसभा सीट से टीएमसी का टिकट मिला है. अगर पठान कि बात करे तो उनका और बंगाल का रिश्ता काफी पुराना है. यूसुफ ने आईपीएल में लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया है. यूसुफ के टीम में रहते हुए केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.
यूसुफ पठान विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे
वही भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बाद राजनीति में शामिल हुए यूसुफ पठान दो बार विश्व कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी हैं. भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. युसूफ उस विश्व कप फाइनल में खेले थे. इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप में भी युसूफ टीम इंडिया में थे.
अगर उनके इंटरनेशनल करियर कि बात करे तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने पठन ने भारत के लि 41 वनडे पारियों में कुल 810 रन बनाए. इन 41 पारियों में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि 18 टी20 मैचों में कुल 236 रन बनाए. गेंदबाजी में यूसुफ ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट लिए.