yusuf-pathan-gave-a-big-reaction-after-defeating-adhir-ranjan-chowdhary-in-the-lok-sabha-elections 2024

Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) अपने करियर की दूसरी पारी शुरूआत करने सियासी पिच पर उतरे थे. उन्हें लोकसभा चुनाव में TMC की ओर से हॉट सीट बहरामपुर से उतारा गया था. पठान के सामने राजनीति के कद्दावर नेता और 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी थे.

माना जा रहा था कि युसूफ पठान सियासी पिच पर उनके सामने बैटिंग नहीं कर पाएंगे. लेकिन, पठान बंधु ने ऐसा जीत का ऐसा सिक्सर लगाया कि गेंद सीधा स्टेडियम से बाहर जाकर गिरी. युसूफ पठान भारी मतों से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद पहली बार जनता के सामने आए.  उन्होंने खास अंदाज में अपने समर्थकों का धन्यवाद किया.

लोकसभा चुनाव में Yusuf Pathan ने लगाया जीत का सिक्सर

  • लोकसभा चुनाव के सफलकापूर्व परिणाम आ चुके हैं. एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी हार दिखाई जा रही थी. लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए हैं.
  • ममता बनर्जी की पार्टी TMC को 42 सीटों में 29 सीटे मिली है. जबकि 1 कांग्रेस और 12 सीटे भाजपा ने जीती है.
  • लेकिन बंगाल में सबसे ज्यादा सीट की चर्चा हो रही थी वह युसूफ पठान (Yusuf Pathan) की थी.
  • जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन के सामने चुनाव लड़ रहे थे. वही पहली बार चुनावी रण में उतरे पठान ने अधीर रंजन चौधरी को शिकस्त दे दी.

चुनाव जीतने के बाद पहली बार समर्थको का किया धन्यवाद

  • युसूफ पठान (Yusuf Pathan) को पश्चिम बंगाल की आवाम से खूब प्यार मिला. उनकी रैलियों मे फैंस का जमावड़ा देखने को मिला.
  • पठान को बंगाल में प्यार नहीं जमकर वोट भी मिले. ऐसे में वह अपने समर्थकों का अभार जातने में कैसे पीछे रह सकते थे.
  • उन्होंने चुनाव जीतने के बाद जनका का आभाप व्यक्त करते हुए कहा,

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं चुनाव लडूंगा, लेकिन जब यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मेरे लिए दुआएं की और बहुत सम्मान भी दिया. यहां के लोग बदलाव चाहते थे, जिससे मुझे जीतने में मदद मिली है. लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया.”

कांग्रेस के नेता को इतने अंतर से दी शिकस्त

  • कांग्रेस के ने छठी बार अपने कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी को मैदान में उतारा था. लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
  • भारतीय टीम के पूर्व ऑल राउंडर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के सामने 90 हजार वोटे से हार का सामना करना पड़ा.
  • बता दें कि यूसुफ पठान ने 4,23,451 वोट हासिल किए, वहीं दूसरे स्थान पर रहे अधीर रंजन चौधरी को 3,59,367 वोट मिले हैं.

यह भी पढ़े:  बोर्ड से लंबी लड़ाई के बाद हनुमा विहारी की हुई जीत, सोशल मीडिया पर खुशखबरी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन को किया ट्रोल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...