Yusuf Pathan: जिम्बाब्वे में 20 जुलाई से क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप जिम-एफ्रो टी-10 (Zim afro t-10 league) की शुरूआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में निजी 5 टीमें हिस्सा ले रही है. इन टीमों भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. वहीं साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और साल2011 में वनडे वर्ल्ड कप में विनिंग टीम का हिस्सा रहे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी जिम-एफ्रो टी-10 में खेलते हुए नजर आएंंगे.
Yusuf Pathan बने इस टीम के कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट की दुनिया भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन उनके तेवर आज भी वही है. वह मैदान पर उतरते ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीम के होश उड़ा देते हैं. क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर पठान का जलवा देखने को मिलेगा.
पठान ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट के साथ जुड़ने का फैसला किया. उन्हें जिम-एफ्रो टी-10 में जोहान्सबर्ग बफेलोज का कप्तान बनाया गया. जहां एक बार फिर युसूफ पठान अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इस लीग में उनके साथ अन्य भी भारतीय खिलाड़ी खेले हुए नजर आएंंगे.
युसूफ पठान ने 2021 में क्रिकेट से लिया था संन्यास
पठान ब्रादर्स ने टीम इंडिया में अपनी काबिलियत के दम पर खास पहचान बनाई. छोटे भाई इफान पठान को स्विंग का सरताज कहा था तो वहीं बड़े भाई युसूफ को आतिशी पारी के लिए बूम-बूम के नाम से जाना जाता हैं. हालांकि टीम इंंडिया में जगह नहीं मिलने पर युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने साल 2021 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
युसूफ पठान के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में वनडे इंटरनेशनल के कुल 57 मुकाबले खेले थे जिसके उन्होंने 41 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 810 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 5.49 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट हासिल किए थे.
वहीं टी-20में युसूफ पठान ने 22 मुकाबले खेले. जिसके 18 पारियों में 236 रन बनाए थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट अपने खाते में जोड़े. पठान क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी एक्टिव है. वह विदेशी लीगों में खेलते हुए नजर आते रहते हैं.