New Update
Ravindra Jadeja: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदे बढ़ गईं. मैच भले ही चेन्नई की टीम ने जीत लिया हो लेकिन रवींद्र जड़ेजा का विकेट चर्चा का विषय बन गया है. अंपायर ने उन्हें मैच में 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' का दोषी पाया और आउट घोषित कर दिया.
लेकिन आपको बता दें कि जडेजा पहले खिलाड़ी नहीं हैं जो इस तरह से आउट हुए हैं, आईपीएल के इतिहास में अब तक तीन खिलाड़ी 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार हो चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
जानिए क्या है Ravindra Jadeja को आउट करने वाला 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम
- दरअसल, क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियमों के मुताबिक, फील्डिंग के दौरान बाधा उत्पन्न करने पर बल्लेबाज को 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के लिए आउट दिया जाता है.
- नियम 37.1.1 में कहा गया है कि अगर एक बल्लेबाज मैदान में बाधा डाल रहा है, जब वह गेंद खेलने के बाद जानबूझकर विपक्षी क्षेत्ररक्षक को बाधा पहुंचाता है, तो उसे आउट दिया जायेगा.
- सीधे शब्दों में कहें तो जब कोई बल्लेबाज जानबूझकर फील्डिंग करने वाली टीम की फील्डिंग में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसे दोषी माना जाता है.
- उस स्थिति में अंपायर इस नियम के तहत बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है.
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सीएसके बनाम आरआर मैच की दूसरी पारी के दौरान 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का भी दोषी पाया गया, जब वह 15वें ओवर में दूसरा रन चुराने की कोशिश में विकेटों के बीच दौड़ रहे थे.
इस वजह से ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड नियम की चपेट में आए जडेजा
- 12 मई को हुए मुकाबले में जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे तो संजू सैमसन ने स्टंप पर थ्रो करने की कोशिश की.
- लेकिन जड़ेजा स्टंप की लाइन में आ गए और गेंद सीधे उन्हें लगी. वह रन आउट होने से बच गये.
- लेकिन संजू ने थर्ड अंपायर से आउट की अपील की, जो बाद में सही साबित हुई. वहीं जडेजा को आउट करार दिया गया. लेकिन यह पहली बार नहीं है कि कोई बल्लेबाज ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार बना हो.
- आईपीएल के इतिहास में जडेजा तीसरे बल्लेबाज हैं, जो इस तरह से आउट हुए हैं.
आईपीएल में ये बल्लेबाज भी हुए थे 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार
- यूसुफ़ पठान (केकेआर) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, रांची, 2013
- अमित मिश्रा (डीसी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, विजाग, 2019
- रवींद्र जडेजा (सीएसके) बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2024
युसूफ पठान और अमित मिश्रा भी 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत हुए थे आउट
- रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से पहले युसूफ पठान 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' के पहले शिकार बने थे.
- आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच खेले गए मैच में यूसुफ पठान इस तरह आउट हुए थे.
- इसके बाद 2019 में अमित मिश्रा 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार बने. आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अमित सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिश्रा को इस तरह आउट करार दिया गया था.
- अब आईपीएल 2024 में जडेजा इस तरह से आउट होने वाले टूर्नामेंट के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : “सब लोग मुझे मद्रासी…”, टीम इंडिया में श्रीसंत के साथ होता था भेदभाव, खुद अपनी जुबानी सुनाई दर्दनाक कहानी