5 IPL मैच और 4 विकेट, टीम इंडिया में कैसे मिल गई इस फ्लॉप खिलाड़ी को एंट्री, सेटिंग से बनाई जगह?

author-image
CA Hindi Desk
New Update
5 IPL मैच और 4 विकेट, Team India में कैसे मिल गई इस फ्लॉप खिलाड़ी को एंट्री, सेटिंग से बनाई जगह?

Team India: टीम इंडिया (Team India) जल्द ही बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। पहले टेस्ट के भारतीय टीम के 16 खिलाड़ियों की घोषणा की चा जुकी है। इनमें से प्लेइंग 11 का हिस्सा कौन-से खिलाड़ी होंगे, इसका खुलासा भी जल्द हो जाएगा।

इन 16 खिलाड़ियों के अलावा भारत के पास सीरीज के लिए कुछ रिजर्व प्लेयर्स भी है जिन्हें भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में बल्लेबाजी कराने के लिए खास तौर पर टीम (Team India) के साथ जोड़ा गया है। इन रिजर्व प्लेयर्स में एक गेंदबाज ऐसा है जो काफी चर्चा में बना हुआ है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये गेंदबाज..

यह भी पढ़ेंः संन्यास से वापसी करने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, इन दिग्गजों पर कसा तंज, बोले- रिटायरमेंट का मजाक बना दिया है

Team India का नेट गेंदबाज बना ये खिलाड़ी 

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और जम्‍मू कश्‍मीर के युवा तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh) को भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बतौर नेट गेंदबाज टीम (Team India) में शामिल किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के लिए भी युद्धवीर सिंह भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

140 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

युद्धवीर सिंह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उनके पास रफ्तार भी है। ये गेंदबाज लगातार 140 कि.मी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। यही कारण है कि इस खिलाड़ी को नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम ((Team India) ) में शामिल किया गया है।

हालांकि युद्धवीर सिंह का नाम इतना ज्यादा लाइमलाइट में नहीं है क्योंकि 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक अपना फर्स्ट क्लास मुकाबला भी नहीं खेला है।

IPL में खेल चुके हैं इतने मैच

उमरान मलिक (Umran Malik) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे तेज गेंदबाजों के होते हुए युद्धवीर सिंह का टीम के साथ जुड़ना थोड़ा हैरान करने वाला है। इस गेंदबाज ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है।

अगर आईपीएल की बात करें तो वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI)  क हिस्सा रहे हैं और अभी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं। उन्होंने आईपीएल में पांच मुकाबले खेले हैं। इनमें से तीन मुकाबले आईपीएल 2023 (IPL 2023) और दो आईपीएल 2024 में खेले थे। उनके नाम आईपीएल में चार विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर ने जीता फैंस का दिल, विराट कोहली की इस पारी को बताया क्रिकेट इतिहास की सबसे बेस्ट पारी

team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs BAN