अर्जुन तेंदुलकर की तरह मुंबई इंडियंस में नेट गेंदबाज था यह खिलाड़ी, LSG ने दिया मौका तो पहले ही मैच में उड़ा दिया गर्दा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
अर्जुन तेंदुलकर की तरह MI में नेट गेंदबाज थे Yudhvir Singh Charak, लखनऊ ने दिया मौका त पहले ही मैच में उड़ा दिया गर्दा

Yudhvir Singh Charak: आईपीएल का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइटंस और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच खेला गया.  इस मैच में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर159 रन बनाए.

वहीं इस मुकाबले में राहुल ने जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 25 साल के युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak)  तेज गेंदबाज को डेब्यू (Debut) का मौका. इस मैच में कप्तान ने पहले ओवर में इस युवा खिलाड़ी को गेंद थमा दी. वही युधवीर सिंह ने पहले मैच के पहले ओवर में विकेट चटका. जिसके बाद फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है चलिए आपको बताते हैं कौन है युवा खिलाड़ी?

आईपीएल डेब्यू मैच में Yudhvir Singh Charak ने किया धमाल 

Image

युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak) ने केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2023 के खेल में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना मैच खेलने का मैका मिला. इस खिला युवा खिलाड़ी ने अपने पहली मैच सबका ध्यान अपनी और खींच लिया.

कप्तान केएल राहुल ने पहला मैच खेल रहे युद्धवीर को गेंज थमाई. जिन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पंजाब के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे को बिना खाता खोले ही पवेलियन की रहा दिखा दी. उन्होंने इस ओवर में 1 विकेट लेते हुए केवल 1 रन ही दिया. उसके बाद तीसरे ओवर में युद्धवीर सिंह शानदार गेंदबाजी करते हुए  प्रभसिमरन को क्लीन बोल्ड कर दिया. खबर लिखे जाने तक युद्धवीर ने 3 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

मुंबई इंडियंस ने बनाकर रखा नेट गेंदबाज

IPL 2021: I had Tears When Zaheer khan Sir Called my Name says MIs Yudhvir Charak | Sports News

पीछले साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पास बेहतरीन गेंदबाज के रूप में युद्धवीर सिंह चरक (Yudhvir Singh Charak) विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्हें नेट गेंदबाज ही बनाकर रखा. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने 2021 की आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था वह पहले 2020 में MI के नेट गेंदबाज थे. जिन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. लेकिन लखनऊ से जुड़ते ही उनकी किस्मत का ताला खुल गया है उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है कि आप मुझे ज्यादा समय तक बैंच पर नहीं बिठा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज का ऐसा है घरेलू करियर

Yudhvir Singh Charak (Cricketer) Height, Age, Girlfriend, Wife, Children, Family, Biography & More » StarsUnfolded

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 25 साल के युद्धवीर सिंह (Yudhvir Singh Charak) तेज गेंदबाज हैं. वह हाल ही में भारतीय घरेलू सर्किट में J+K टीम के लिए खेलते हैं.युद्धवीर सिंहर ने अब तक 4  मैच प्रथम श्रेणी मैच, 8  मैच लिस्ट ए मैच और 14 टी20 मैच खेले हैं. क्रम अनुसार 3, 13,4 विकेट अपने नाम किए है. इस खिलाड़ी खिलाड़ी ने साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था. लेकिन उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर बता दिया कि लखनऊ के लिए अहम गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: बल्लेबाज से बने गेंदबाज, पहले ही IPL मैच में झटके 3 विकेट और बन गए RCB की जीत के हीरो, जानिए कौन है विषक विजय कुमार

IPL 2023 LSG vs PBKS 2023