Team India: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट की बात करें तो एक बल्लेबाज़ के लिए किसी भी कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार करना एक बड़ी उपलब्धि होती है. इंडियन टीम की अगर बात करें तो इस साल 2022 में अभी तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जिसने 1000 रन का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने अभी तक 27 मैचों में 43.56 की एवरेज से 1002 रन बना लिए हैं. सिर्फ एक बार नहीं बल्कि 2 बार इस खिलाड़ी ने ये कारनामा किया है. तो चलिए आज नज़र डालते हैं उन 5 खिलाडियों पर जिन्होंने 25 साल की उम्र तक सबसे ज्यादा बार 1000 रन एक ही कैलेंडर वर्ष में बनाये.
Team India के सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाडी
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाते हैं. मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन ने सिर्फ 16 की उम्र में अपना क्रिकेट डेब्यू कर लिया था. उन्होंने 25 साल की उम्र तक 5 बार एक ही कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का कमाल करके दिखाया है. अपने पूरे करियर में सचिन ने 16 बार एक कैलेंडर साल में हज़ार रन का आंकड़ा पार किया है.
2. विराट कोहली
रन मशीन कोहली भले ही अपनी फॉर्म से इस समय जूझ रहे हैं लेकिन अपने करियर के शुरुआती वर्षों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साल 2008 में इंडिया (Team India) के लिए अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 25 साल की उम्र तक 4 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा अभी तक के अपने करियर में कोहली 10 बार 1000 रन एक ही कैलेंडर ईयर में बनाये है.
3. युवराज सिंह
इंडियन टीम (Team India) के बेहतरीन आलराउंडर में से एक युवराज सिंह का नाम भी इस लिस्ट में आता है. साल 2000 में इंडियन टीम के अपने डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने 25 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा एक कैलेंडर ईयर में तीन बार पार किया है. अगर उनके पूरे करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 6 बार 1000 रन का आंकड़ा पार किया है.
4. ऋषभ पंत
हाल ही के महीनों में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक साबित हो रहे ऋषभ पंत मौजूदा साल 2022 इंडियन टीम की तरफ से 1000 रन से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अगर उनकी उम्र की बात करें तो अभी वो 25 साल की उम्र तक दो बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार कर चुके है. इस समय उनकी एज 24 साल 299 दिन की है.
5. महेंद्र सिंह धोनी
इंडियन टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर भी माने जाते है. नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले धोनी ने 25 साल की उम्र तक 2 बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाये हैं. धोनी ने पूरे करियर में 11 बार एक ही कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा पार किया है.