भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डोमेस्टिक क्रिकेट आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर उनकी टीम में एंट्री हुई थी। काबिलियत होने के बावजूद वह अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं।
वहीं, अब टीम इंडिया को एक और विकेटकीपर-बल्लेबाज मिल गया है, जो दूसरे संजू सैमसन (Sanju Samson) बन सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इस खिलाड़ी को अब टीम में मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
दूसरा Sanju Samson बनकर रह जाएगा यह खिलाड़ी
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने काबिलियत और क्षमता से टीम इंडिया में एंट्री की थी। उन्होंने जब भी अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला तो वह टीम प्रबंधन और कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे। इसके बावजूद संजू सैमसन अब तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जिसे देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह दूसरा संजू सैमसन बन सकता है। दरअसल, हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीता। लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि इंग्लैंड सीरीज के बाद उन्हें टीम में शामिल होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
इस वजह से बन सकता है दूसरा Sanju Samson
इंग्लैंड के धुरंधरों के खिलाफ ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के ढाल साबित हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल, रोहित शर्मा जैसे महारथियों के फ्लॉप हो जाने के बाद उन्होंने 90 रन की धुआंधार पारी खेल और टीम को मैच में बनाए रखा। उनकी इस पारी की मदद से भारत मुकाबला जीतने में सफल रहा। लेकिन अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल की टीम में वापसी के बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
दरअसल, वापसी के बाद वह टीम के विकेटकीपर के लिए पहली पसंद होंगे। इसके अलावा भारतीय चयनकर्ताओं के पास विकेटकीपर के लिए और भी विकल्प मौजूद हैं। लिहाजा, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम में मौके के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू