कम उम्र, बड़ा सपना! भविष्य को देखकर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को बोर्ड ने बनाया टीम का नया उपकप्तान
Published - 13 Oct 2025, 03:34 PM | Updated - 13 Oct 2025, 03:35 PM

Table of Contents
Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के 14 वर्षीय सुपरस्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम बीते 4-5 महीने में काफी ज्यादा उभरकर सामने आया है। जब से सूर्यवंशी ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सैकड़ा जड़ा है उसके बाद से उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया है।
वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए अब बोर्ड ने उन्हें टीम का उप कप्तान बना दिया है। आखिर उन्हें कहां उप-कप्तानी मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
Vaibhav Suryavanshi को बोर्ड ने दी बड़ी जिम्मेदारी
भारत की अंडर-19 टीम से खेलने वाले युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) लगातार रन बना रहे हैं उन्हें जहां मौका मिल रहा है उनके बल्ले से चौके-छक्के निकल रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे और टेस्ट सीरीज में सूर्यवंशी ने रनों का अंबार लगाया।
अब उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को 15 अक्टूबर से खेली जाने वाली रणजी ट्रॉफी 2025/ 26 के इस सीजन के लिए बिहार की टीम का उप कप्तान बना दिया गया है। अब इस सीजन में सूर्यवंशी उप कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलेंगे।
वैभव सूर्यवंशी को बनाया गया बिहार की रणजी टीम का उप-कप्तान
14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में पहले दो राउंड में टीम की उप कप्तानी करते नजर आएंगे। युवा बल्लेबाज ने भारत की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार शतक जड़ा है। सूर्यवंशी ने अपने पहले ही आईपीएल के सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था।
यह भी पढ़ें : Nepal vs Qatar 14th T20I Preview in Hindi: मजबूत नेपाल के सामने कतर की चुनौती, कौन मारेगा बाजी? पूरी रिपोर्ट देखें
सकीबुल गनी करेंगे टीम की कप्तानी
बिहार की रणजी टीम की बात की जाए तो 2025/ 26 के इस जी सीजन के लिए बिहार की टीम की कप्तानी सकीबुल गनी को सौंपी गई है। अब उनके ऊपर इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने की भी जिम्मेदारी रहेगी।
कैसा रहा है अब तक वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बात की जाए तो अब तक उनके प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान किया है। क्योंकि जिस तरीके से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द वह भारत की मुख्य टीम में खेलते नजर आएंगे।
सूर्यवंशी के अब तक के प्रदर्शन की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच यूथ वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 355 रन निकले थे। इस दौरान उनका बल्लेबाजी में औसत 71 और स्ट्राइक रेट 174.02 का रहा था। आईपीएल में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ा था।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की बात की जाए तो पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार 113 रनों की पारी खेली थी और वनडे मैचों में अर्धशतक भी जड़े थे। कुल मिलाकर सूर्यवंशी जहां खेल रहे हैं वहां रन बना रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी 2025 /26 सीजन के लिए बिहार का स्क्वाड
पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उप-कप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार
यह भी पढ़ें : विजय के जश्न में दौड़ी शोक की लहर, ओवर डालते वक्त हार्ट अटैक से भारत के उभरते गेंदबाज की हुई दर्दनाक मौत