5 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जिनका पूरा नाम शायद ही जानते होंगे आप

Table of Contents
भारतीय टीम के लिए अब तक बहुत से खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलने का सपना पूरा किया है। इन खिलाड़ियों में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनको किसी एक प्रारूप का विशेषज्ञ माना जाता है। कुछ खिलाड़ी टेस्ट विशेषज्ञ थे तो कुछ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में माहिर थे. भारत के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने वनडे प्रारूप में अपना नाम किया है.
जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं. इन्हीं खिलाड़ियों की तरह ही भारतीय टीम में देश के हर कोने से खिलाड़ी आते हैं. उनके नाम भी अलग अलग ढंग के होते हैं. उनके रिकॉर्ड के बारे में तो हम जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग उनके पूरे नाम के बारे में जानते होंगे.
इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनको आप जानते तो हैं लेकिन उनका पूरा नाम शायद आपको भी नहीं पता होगा. तो चलिए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के सम्पूर्ण नाम से रूबरू करवाते हैं.
5, वीवीएस लक्ष्मण
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम शायद बहुत से लोगों को नहीं पता होगा. दरअसल वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगिपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण है. इसके अतरिक्त उनसे जुडी एक और भी बात है जो शायद बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वह डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं. जी हां, लक्ष्मण राधाकृष्णन के ग्रेट ग्रांड भतीजे हैं.
वहीं लक्ष्मण के क्रिकेट के बारे बात करें तो वह हैदराबाद में मोहम्मद अजहरूद्दीन के बाद कलाई के सहारे गेंद को किसी भी दिशा में खेलने के लिए काफी लोकप्रिय थे. किसी गेंदबाज की हैरानी लाजिमी होती थी जब वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकता था और लक्ष्मण उसे कलाईयों के सहारे मिड-विकेट की दिशा में फ्लिक करके बाउंड्री लाइन के पार भेज देते थे.
एक बार लक्ष्मण के बारे में ब्रेट ली ने कहा था, 'आप राहुल द्रविड़ का विकेट लेते हैं तो अच्छा है, अगर आप सचिन तेंदुलकर का विकेट लेते हैं तो बहुत बढ़िया है. अगर आप लक्ष्मण का विकेट लेते हैं तो यह चमत्कार है.' लक्ष्मण का रिकॉर्ड कंगारू टीम के खिलाफ शानदार है. वीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतकों की मदद से 8781 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस कलात्मक बल्लेबाज ने 86 वनडे में 6 शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 2338 रन बनाए.
4, एस श्रीसंत
टीम इंडिया के कभी बेहतरीन गेंदबाज रहे एस श्रीसंत को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के बाद टीम से बाहर कर दिया गया. उनपर आजीवन क्रिकेट ना खेलने का प्रतिबंध हैं. अभी श्रीसंत बिग बॉस में आते हैं. उनका पूरा नाम शांताकुमारन श्रीसंत है. 25 अक्टूबर साल 2005 में टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे खेला था.
बता दें कि इन्होंने अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 53 वनडे मैच खेले हैं. आकड़ों के मुताबिक ये टेस्ट मैच में एक पारी में एक साथ 5 विकेट लेने का कारनामा तीन बार कर चुके हैं, वहीं वनडे में उन्हें एक बार 5 विकेट मिले हैं. श्रीसंत का जीवन काफी विवादों भरा रहा है। उनपर मैच फिक्सिंग, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और अन्य कई विवादों के आरोप लगे हैं.
बता दें कि साल 2013 में श्रीसंत के करियर पर सबसे बड़ा दाग लगा. उन्हें आईपीएल 6 के दौरान दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में श्रीसंत पर आज तक बीसीसीआई द्वारा लगाया गया प्रतिबंध खत्म हो गया है.
3, एल बालाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एल बालाजी का पूरा नाम बहुत कम लोग जानते होंगे. जब वो भारतीय टीम के लिए खेलते थे. तब यह गेंदबाज बालाजी के नाम से काफी मशहूर था. वर्तमान समय में वह चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच हैं. इस खिलाड़ी का पूरा नाम लक्ष्मीपति बालाजी है.
लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के सबसे अनरेटेड गेंदबाजों में से एक रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद बालाजी के कई बार अपनी खराब फिटनेस के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा था. बालाजी इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच के रूप में उन्होंने काम किया था.
बालाजी ने अपने टेस्ट करियर में 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 27 विकेट लेकर 1004 रन दिए इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/76, रहा. वहीं वनडे के 30 मैचों में 34 विकेट लेकिर 1244 रन दिए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/48 रहा. अपने 5 टी20 मैचों में बालाजी ने 10 विकेट लेकर 121 रन दिए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 रहा.
2, आरपी सिंह
आरपी सिंह का पूरा नाम रूद्र प्रताप सिंह है. आरपी सिंह भारतीय क्रिकेट टीम का वो नाम हैं, जो अपने इंटरनेशनल कॅरियर के दौरान बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होते थे. 2004 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान एक मैच में 8 विकेट लेकर आरपी ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बता दी थी. इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद ये क्रिकेटर सुर्खियों में आया.
इसके अलावा आरपी ने कुछ ऐसा ही धमाकेदार प्रदर्शन अपने डेब्यू टेस्ट मैच में किया था. आरपी सिंह ने जनवरी 2006 में पाकिस्तान के फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
आरपी ने अपने पूरे करियर में 14 टेस्ट में 40 विकेट अपने नाम किए वहीं 58 वनडे खेलकर उन्होंने 69 विकेट चटकाए. टी-20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस तेज गेंदबाज के नाम 10 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं.
1, केएल राहुल
भारतीय टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज केएल राहुल का पूरा नाम केएल राहुल नहीं बल्कि कुन्नूर लोकेश राहुल है. इस स्टाइलिश बैट्समैन ने न सिर्फ भारत के लिए अब मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया है, बल्कि दस्ताने पहनकर विकेट के पीछे तैनात रहने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाना भी शुरू कर दिया है.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालाँकि केएल राहुल को अपनी विकेट कीपिंग में अभी और सुधार करने की आवश्यकता है. केएल राहुल दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने न सिर्फ टेस्ट में, बल्कि वनडे इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ओपनर के तौर पर भी शतक ठोका था.
केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 60 पारियों में 34.59 के औसत से 2006 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनका हाइएस्ट स्कोर 199 रन रहा है. वहीं, 32 वनडे इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 47.65 के औसत से 1239 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
इसके अलावा 41 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल ने 45.66 के औसत से 1461 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं.