Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिंसबर से शुरु हो रहा है. पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे. रोहित के प्रेस कांफ्रेंस का इंतजार जितना पत्रकारों को होता है उतना ही सोशल मीडिया वालों को. इसकी वजह रोहित शर्मा का अंदाज है. एक बार फिर उनका अंदाज वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने पत्रकार को दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब प्रेस कांफ्रेंस करने पहुँचे थे वहां मौजूद एक पत्रकार ने टेस्ट सीरीज से इतर एक सवाल उनसे पूछ लिया. पत्रकार ने पूछा, जब आप जीत के लिए व्याकुलता की बात करते हैं तो क्या इसका मतलब टी 20 से विश्व कप से लगाया जाए. इसके जवाब में रोहित ने कहा, जब कभी खिलाड़ियों को मौका मिलता है उन्हें प्रदर्शन करना होता है. मैं जानता हूँ कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हैं. आपको जल्द जवाब मिल जाएगा.
Question: When you talk about desperation to win, do you mean the T20 WC?
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2023
Rohit Sharma said "Whenever the boys get the opportunity, they have to perform. I know what you are trying to say, you will get the answer soon".pic.twitter.com/YtobuItLE6
कप्तान के नाम पर संशय
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह विश्व कप 2023 में बतौर कप्तान और खिलाड़ी प्रदर्शन किया है उसके बाद अधिकांश फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें ही टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी करनी चाहिए. कई रिपोर्टों में भी ये बात सामने आई है कि बीसीसीआई भी रोहित को बतौर कप्तान पहली पंसद के रुप में देखता है लेकिन विश्व कप 2022 के बाद रोहित अंतराष्ट्रीय टी 20 नहीं खेले हैं और उनकी जगह हार्दिक ने अधिकांश मौकों पर कप्तानी की है. इसलिए पांड्या को भी टी 20 विश्व कप में कप्तान के दूसरे विकल्प के रुप में देखा जा रहा है.
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
बात अगर साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की करें तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास यहां भी इतिहास रचने का मौका है. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित अगर टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो ऐसा करने वाले वे पहले कप्तान बन सकते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका में भारत ने 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 12 मैचों में हार मिली है. 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं इन दोनों देशों के बीच कुल 42 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 15 और अफ्रीका ने 17 मैच जीते हैं. 10 मैच ड्रॉ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर ब्लैक साड़ी पहन सारा तेंदुलकर ने किया शुभमन गिल को घायल, तस्वीरें देख फैंस का भी मचल गया मन