New Update
Virat Kohli-Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 का 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया। आरआर ने यह मैच 6 विकेट से जीता. राजस्थान की यह लगातार चौथी जीत है. वहीं आरसीबी की ये चौथी हार है. राजस्थान की जीत में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का बेहद अहम योगदान रहा.
जोस ने अपने बल्ले से शतक का योगदान दिया तो वहीं चहल ने गेंद से बल्लेबाजों को परेशान किया और 2 विकेट लिए. आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के बाद चहल ने विराट कोहली को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Yuzvendra Chahal ने Virat Kohli के लिए किया पोस्ट
- आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli)उनके कंधे पर हाथ रखकर चल रहे हैं.
- तस्वीर शेयर करते हुए चहल ने एक कैप्शन भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'आप हमेशा मेरे विराट भैया रहेंगे'
- स्पिन खिलाड़ी द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ये बॉन्डिंग कल हुए आरसीबी बनाम आरआर मैच से पहले भी देखने को मिली थी.
- प्रैक्टिस के दौरान जब दोनों खिलाड़ी मैदान में मजाक करते दिखे तो इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी अच्छी दोस्ती
- मालूम हो कि विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है.
- चहल बेंगलुरु के लिए ही खेलते थे, वह बेंगलुरु के लिए बेहद अहम गेंदबाज थे.
- चहल आईपीएल 2014 से लेकर आईपीएल 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे
- इस दौरान वह लंबे समय तक विराट की कप्तानी में खेले। लेकिन आरसीबी ने उन्हें 2022 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया.
- इसी वजह से दोनों एक दूसरे से खूब मजाक कर रहे थे. मैच के दौरान भी विराट और चहल के बीच ये हंसी-मजाक चल रहा था.
Virat Kohli और Yuzvendra Chahal का प्रदर्शन
- अगर विराट कोहली (Virat Kohli) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैचों में 316 रन बनाए हैं
- इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 146.29 और औसत 105.33 का रहा है
- चहल की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 11 की औसत से 8 विकेट लिए हैं
- बता दें कि फिलहाल ऑरेंज और पर्पल कप विराट और चहल के पास है,
- जहां कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कप पर कब्जा कर लिया है, वहीं चहल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कप पर कब्जा कर लिया है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का शेर, IPL के 4 मैचों में ढेर, अब T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह पर मंडराया संकट