शुभमन गिल के सामने टेस्ट कप्तान बनने के बाद 3 बड़ी चुनौती, एक नहीं की दूर तो टीम इंडिया का होगा नुकसान

Published - 27 May 2025, 05:33 PM | Updated - 27 May 2025, 05:38 PM

Shubman Gill 28

शुभमन गिल (Shubhman Gill) के टेस्ट कप्तान बनने के साथ ही टीम इंडिया के एक नए युग की शुरुआत हो गई है। वह अगले महीने इंग्लैंड दौरे से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद उन पर टेस्ट टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का दबाव होगा।

लेकिन इसके लिए उन्हें 3 बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इन मुश्किलों से पार पाना शुभमन गिल (Shubman Gill) और भारतीय टीम के भविष्य के लिए काफी अहम होगा। आइये इस लेख के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

Shubman Gill के सामने टेस्ट कप्तान बनने के बाद 3 बड़ी चुनौती

Shubman Gill Test Jog

युवा टीम को संभालना

भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। धीरे-धीरे दिग्गज खिलाड़ियों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम को अलविदा कहने लगे हैं, जिसके चलते नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए टीम जगह बनाना आसान हो गया है। रविचंद्रन अश्विन के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसके कारण नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित और उनका नेतृत्व करना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके अलावा उन पर ड्रेसिंग रूम में एक सकारात्मक माहौल बनाने की जिम्मेदारी भी होगी।

विराट-रोहित की जगह भरना

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का योगदान अतुलनीय और अविस्मरणीय रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से टीम को कई अहम और यादगार जीत दिलाई है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के लिए उन्हें ऐसे खिलाड़ी ढूंढने होंगे जो अपनी बल्लेबाजी और रणनीति से विपक्षी टीम पर दबाव बना सके। इसके अलावा शुभमन गिल को खुद भी कप्तान के तौर पर रणनीतिक फैसले लेने की कला सीखनी होगी।

WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अब टेस्ट क्रिकेट का एक प्रमुख टूर्नामेंट बन गया है। पहले दो फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम इस बार साल 2025 में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही है। ऐसे में अब शुभमन गिल (Shubman Gill) पर टीम को डब्ल्यूटीसी 2025-27 के फाइनल तक ले जाने और उसे जीत दिलाने का दबाव होगा। बता दें कि भारत को दौ बार फाइनल में जाने के बावजूद खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा है। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में धूल चटाई।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने विराट कोहली-रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने की बड़ी भविष्यवाणी