इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा- अब मेरे और एम्ब्रोस जैसा कोई गेंदबाज नहीं मिलेगा

Published - 04 Jun 2018, 09:45 AM

खिलाड़ी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्ग्ज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने कहा है कि उनके और कर्टली एम्ब्रोज जैसा गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट को दोबारा नहीं मिलेगा। हालांकि उन्होंने वर्तमान समय के युवा तेज गेंदबाजों की भी तारीफ की. वॉल्श ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'आपको मेरे या कर्टली एंब्रोस जैसा कोई गेंदबाज देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि हम रिटायर हो चुके हैं। लंबे समय पहले.'

उन्होंने कहा कि "नई पीढ़ी अपनी एक अलग शैली तैयार करेगी और अपनी तकनीक के हिसाब से गेंदबाजी करेगी. जब मैं खेलता था तो वेस्ले हॉल और एंडी रॉबर्ट्स जो मुझे सिखाते थे, मैं वही करता था. अगर आप उन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के आस-पास रहते हैं तो फिर आपको काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है."

उन्होंने आगे कहा कि 'गेंदबाजों को अपने खेल में सुधार लाने के लिए परंपरागत और नई तकनीकि की गेंदबाजी का तालमेल बनाना होगा जो कि अब के गेंदबाज यह तरीका अपना भी रहे हैं. विविधता शुरू ही से क्रिकेट के खेल का अंग थी, लेकिन आजकल के गेंदबाज उन पर ज्यादा निर्भर हैं.'

वाल्श ने कहा, ''हमारे पास धीमी गेंद, तेज यार्कर, धीमे यार्कर पहले भी थे. अब तकनीक इसे दिखा रही है. विविधता के बावजूद निरंतरता और सटीक गेंदबाजी जरूरी है. मौजूदा गेंदबाजों में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं." उन्होंने कहा, '' मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेहतरीन है. क्रिकेट के लिये यह अच्छा है."

गौरतलब है कर्टनी एम्ब्रोस ने वेस्टइंडीज के लिए 98 टेस्ट और 176 वनडे मैच खेले थे. टेस्ट मैचो में उन्होंने 20.99 की औसत से 405 विकेट हासिल किए थे, जबकि एकदिवसीय मैचो में कर्टनी ने 225 विकेट चटकाए थे. वहीं बात अगर कर्टनी वॉल्श की करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 132 टेस्ट मैच खेले जिसमें 519 विकेट चटकाए. वहीं 205 वनडे मैचो में उनके नाम 227 विकेट हैं. एक समय उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड था। इन दोनों गेंदबाजों को अपने जमाने की सबसे खतरनाक गेंदबाजी जोड़ी माना जाता है

Tagged:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम