Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बेहद शानदार बल्लेबाज हैं. वह जितने महान खिलाड़ी हैं उतनी ही शानदार उनकी फिटनेस है. विराट की फिटनेस बेहद शानदार है. लेकिन अपनी बेहतरीन फिटनेस के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि कोहली 50 साल की उम्र तक क्रिकेट नहीं खेल सकते है. उहोने रोहित शर्मा का जिक्र किया है. उन्होंने एक और खिलाड़ी का भी जिक्र किया है. दोनों खिलाड़ियों को लेकर योगराज का मानना है. दोनों 50 कि उम्र तक क्रिकेट खेल सकते है. आइए आपको बताते हैं कि योगराज ने रोहित के साथ किस खिलाड़ी का नाम लिया
योगराज ने Rohit Sharma समेत इस खिलाड़ी को बताया 50 साल तक खेल सकता क्रिकेट
- तीनों फॉर्मेट में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 37 साल के हो गए हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि आने वाला टी20 वर्ल्ड कप रोहित का आखिरी वर्ल्ड कप होगा.
- लेकिन पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की राय अलग है, उनके मुताबिक हितेमन 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं.
- सिर्फ रोहित ही नहीं बल्कि सहवाग भी 50 तक क्रिकेट खेल सकते है. इतना ही नहीं योगराज ने बीसीसीआई को सुझाव दिया कि जब तक खिलाड़ी फिट है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब तक उसे खेलने की आजादी मिलनी चाहिए.
" देश में लोग मानते हैं कि आप बूढ़े हो "- योगराज
आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण देते स्पोर्ट्स-18 से बात करते हुए युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा- उम्र सिर्फ एक संख्या है, जिससे पता चलता है कि खिलाड़ी कितना पुराना है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर कोई खिलाड़ी फिट है और 40, 42 या 45 साल की उम्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो क्या गलत है. हमारे देश में लोग मानते हैं कि एक बार जब आप 40 वर्ष के हो जाते हैं, तो आप बूढ़े हो जाते हैं लेकिन सच तो यह है कि आप ख़त्म नहीं हुए हैं.
"रोहित और सहवाग दोनों महान "-योगराज
अपनी बात को जारी रखते हुए पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा-मोहिंदर अमरनाथ ने 38 साल की उम्र में भारत के लिए वर्ल्ड कप जीता था. फाइनल मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे. इसलिए मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेट में उम्र का फैक्टर खत्म होना चाहिए' रोहित (Rohit Sharma) और सहवाग दो महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी फिटनेस और ट्रेनिंग के बारे में नहीं सोचा और अगर वे चाहें तो 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं'
रोहित शर्मा खत्म करना चाहते 11 साल से चले आ रहे सूखा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक भारत के लिए आठ टी20 वर्ल्ड कप और तीन वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं.
- लेकिन उनके कार्यकाल में टीम इंडिया एक बार भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी.
- ऐसे में अब रोहित जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर 2013 से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहते हैं.
- रोहित ने अब तक 59 टेस्ट में 4137 रन, 262 वनडे में 10,709 रन और 151 टी20 इंटरनेशनल में 3974 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : “फिक्स” था चेन्नई और राजस्थान का मैच, वीरेंद्र सहवाग समेत इस दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान देकर किया बड़ा खुलासा