सुरेश रैना के संन्यास लेने पर मायूस हुए CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाज की तारीफ में बांधे पुल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सुरेश रैना के संन्यास लेने पर मायूस हुए CM योगी आदित्यनाथ, बल्लेबाज की तारीफ में बांधे पुल

स्टार भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 6 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए ऑफिशियल तौर पर खुलासा किया कि वह बीसीसीआई से संबद्ध किसी भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उनके संन्यास लेने के बाद से पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। इसी बीच उत्तर प्रदर्शन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लेकर टिप्पणी दी है। उन्होंने रैना के लिए एक दिल छू लेने वाला ट्वीट शेयर किया है।

Suresh Raina के संन्यास लेने के फैसले पर योगी ने दी टिप्पणी

Suresh Raina

सुरेश रैना के संन्यास को लेकर आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि यूपी को सुरेश रैना पर गर्व है। रैना यूपी के मुरादनगर के रहने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,

"प्रिय सुरेश रैना! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत 'क्रिकेट' बाकी है! आपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश को आप पर गर्व है।"

Suresh Raina आ सकते हैं रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज में नजर

Suresh raina

हालिया में आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) अब विदेशी लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं। वह यूपी क्रिकेट संघ से एनओसी ले चुके हैं। बता दें कि रैना इकलौते ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो विदेशी लीग का हिस्सा रह चुके हैं। पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह भी विदेशी लीग का भाग रह चुके हैं।

खबरें हैं कि सुरेश रैना अब विदेशी लीग में भी खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठी, यह नहीं कहा जा सकता। क्योंकि पुख्ता खबर सामने नहीं आई है। सुरेश रैना पिछले एक हफ्ते से गाजियाबाद के आरपीएल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं। वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं।

team india suresh raina indian cricket team Yogi Adityanath