योगराज सिंह ने धोनी-कोहली के साथ इस चयनकर्ता पर लगाया युवी को धोखा देना का आरोप

Published - 07 May 2020, 07:41 AM

खिलाड़ी

युवराज सिंह के पिता और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह एक बार फिर से चर्चा में आ गये है. अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहने वाले योगराज सिंह ने फिर से एक बार एक ऐसी बात मीडिया के सामने कही है, जो महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा.

दरअसल योगराज सिंह का ऐसा मानना है, कि युवराज सिंह का करियर पूर्व कप्तान एमएस धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और टीम के चयनकर्ताओं ने मिलकर खराब किया.

युवी के साथ सभी ने किया विश्वासघात


image by : bcci

हाल में ही न्यूज़ 24 से खास बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘’धोनी और विराट के साथ कई लोगों ने युवराज सिंह की पीठ में छुरा घोंपा है. धोनी और विराट के साथ साथ चयनकर्ताओं ने भी युवी को धोखा दिया. हाल में ही मैं रवि शास्त्री से मिला था, तब उन्होंने भी मुझसे यही बात कही थी. मैंने कहा था कि जब धोनी, कोहली या रोहित रिटायर होते हैं तो उनकी विदाई भी सम्मानपूर्वक होनी चाहिए.''

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब योगराज सिंह ने एमएस धोनी को आड़े हाथों लेते हुए उनके ऊपर युवराज सिंह का करियर खराब करने का आरोप लगाया हो, इससे पहले भी कई बार वह धोनी के आरोप लगाते आये हैं. मगर इस बार उन्होंने अपने बयान में विराट कोहली के साथ साथ चयनकर्ता को भी निशाने पर लिया.

इस चयनकर्ता पर लगाया आरोप


image by : google

भारत के लिए एक टेस्ट और छह एकदिवसीय खेलने वाले योगराज सिंह ने आगे अपने बयान में टीम के चयनकर्ता सरनदीप सिंह पर इल्जाम लगाते हुए कहा,

‘’सरनदीप सिंह चाहते थे कि युवी को टीम से ड्रॉप कर दिया जाये. हर व्यक्ति चिंतित था कि युवराज के साथ क्या होगा, जबकि वह लगातार परफॉर्म कर रहा था.’’

योगराज सिंह ने आगे अपने बयान में बीसीसीआई की कड़ी आलोचना करते हुए यह भी कहा कि बोर्ड ऐसे लोगों को चयनकर्ता कैसा बना देता है, जिनको क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता.

पिछला साल लिया था संन्यास


image by : twitter

देश को दो दो विश्व कप के साथ अनेक मैच अकेले अपने दम पर जीताने वाले सिक्सर किंग युवराज सिंह ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. युवी ने साल 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध देश के लिए अपना अंतिम मैच खेला था.

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन, 278 एकदिवसीय मैचों में 8701 और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1177 रन बनाये. साथ ही उनके नाम पर 9 टेस्ट, 111 वनडे और 28 टी20 विकेट दर्ज हैं.

Tagged:

विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी युवराज सिंह