कोहली-रोहित के लिए नहीं, बल्कि इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के लिए साल 2020 रहा यादगार

Published - 04 May 2021, 03:37 AM

खिलाड़ी

साल 2020 किसी भी जगत के लिए अच्छा नहीं रहा है. खासकर बात करें क्रिकेट दुनिया की, तो इस साल कोरोना महामारी के चलते पूरा खेल जगत बंद पड़ा था. हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद से कुछ टीमें विदेशी दौरे कर रही हैं. जिसमें टीम इंडिया का भी नाम शामिल है. जो आईपीएल खत्म होने के बाद सीधे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना हो गई थी.

हालांकि साल 2020 भले ही क्रिकेट जगत के लिए अच्छा नहीं रहा. लेकिन इस कुछ खिलाड़ियों के लिए यह साल किसी खूबसूरत पल से कम भी नही रहा. आज इस रिपोर्ट के जरिए हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके क्रिकेट करियर के लिए साल 2020 सबसे शानदार और यादगार साल रहा.

टी नटराजन

t natarajan

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे, टीम इंडिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीमित ओवरों की सीरीज में इस साल डेब्यू कर चुके खिलाड़ी टी नटराजन की, जिनके चर्चे चारो तरफ हो रहे हैं. युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए वाकई ये साल 2020 काफी यादगार भरा रहा. टी नटराजन को इसी साल आईपीएल में अपने आपको साबित करने का मौका मिला था. हालांकि तब तक लोगों के बीच वो इतने पॉपुलर नहीं थे. लेकिन हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने फैंस और दिग्गजों का दिल जीत लिया.

आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया ने उन्हें आस्ट्रेलियाई दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर जाने का मौका दिया. हालांकि टी नटराजन के असल खुशी का मौका तब आया जब वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद टी-20 टीम में उन्हें शामिल किया गया. इससे पहले आईपीएल के दौरान ही टी नटराजन को पिता बनने की खुशी नसीब हुई थी.

सरप्राइज के तौर पर चयनकर्ताओं ने उन्हें तीसरे वनडे मैच में खिलाड़ी के तौर पर चुना. इस मौके का फायदा टी नटराजन ने जबरदस्त तरीके से उठाया. दिलचस्प बात तो ये थी कि टीम इंडिया ने इस मैच पर जीत भी हासिल की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टी-20 में भी डेब्यू करके शानदार प्रदर्शन किया. फिलहाल सिडनी टेस्ट मैच में भी उनके शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के लिए भी ये साल यादगार रहा. हालांकि गेंदबाजी के तौर पर हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते कोई कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने जिस तरह से विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाएं उसने उन्हें विदेशी दिग्गजों का भी कायल बना दिया. अपनी बल्लेबाजी के दम पर हार्दिक साल 2020 में तारीफों के पात्र बने रहे.

साल 2020 में हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले. इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांड्या ने 105 की औसत से 210 रन ठोके. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 2 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में भी हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को प्रभावित किया.

साल 2020 में गर्लफ्रेंड से हार्दिक पांड्या ने शादी रचाई. साथ ही इसी साल वो पिता भी बने. आस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का उन्होंने प्रतिनिधित्व भी किया. उनकी धुंआधार बल्लेबाजी के लय को हर दिग्गज और फैंस ने देखा. इसी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त दी. इसके बाद हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द सीरीज बने.

मोहम्मद सिराज

team india-Mohammed-Siraj

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए भी यह साल 2020 बेहतरीन और काफी यादगार साबित रहा. आईपीएल में विराट कोहली की टीम (आरसीबी) से खेलने वाले मोहम्मद सिराज के पिता का सपना तब पूरा हुआ जब मेलबर्न में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि सिराज के लिए ये साल यादगार तो रहा लेकिन उन्होंने अपने पिता को भी इसी साल खोया.

आईपीएल के बाद मोहम्मद सिराज सीधा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना हो गए थे इसी बीच 20 नवंबर की बात है, जब मोहम्मद सिराज के पिता का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया था. सिराज के पिता का सपना था कि उनका बेटा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करे.

पिता के सपने को पूरा करने के लिए मोहम्मद सिराज उनके दाह-संस्कार में नहीं पहुंचे, और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से मेलबर्न टेस्ट में तब डेब्यू करने का मौका मिला, जब पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. इस मुकाबले की चारों पारियों में खेलते हुए सिराज ने 5 विकेट झटके थे. उन्हें टेस्ट मैच में खेलते देख परिवार वाले काफी खुश थे.

राहुल तेवतिया

rahul tewatia

साल 2020 के आईपीएल सीजन में राहुल तेवतिया उस वक्त चर्चाओं में आए, जब उन्होंने 5 गेंद में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम की हार की बाजी को शानदार जीत में बदल दिया था. राहुल तेवतिया अभी तक टीम इंडिया की लिस्ट में जगह तो नहीं बना पाए हैं. लेकिन उनका नाम उन खिलाड़ियों लिस्ट में आता है, जिन्हें छक्कों के मामले में महारथ हासिल है.

27 साल के इस क्रिकेटर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 28 सितंबर को खेले गए उस मैच की बाजी को पलट दिया था, जिसके 1 ओवर में उन्होंने 5 गेंद में 5 धुंआधार छक्के जड़ दिए थे. इस शानदार कारनामें के बाद एक झटके में राहुल तेवतिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे.

राहुल तेवतिया के बल्ले से निकला ये रन नए कारनामें में तब्दील हो गया, जिसकी वजह से साल 2020 उनके लिए सबसे यादगार पल रहा. इस साल फैंस और क्रिकेट दिग्गजों के बीच जमकर सुर्खियां बटोरी.

कार्तिक त्यागी

kartik tyagi

अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर अंडर-19 में जगह बनाने वाले कार्तिक त्यागी के लिए साल 2020 बेहतरीन और यादगार पल रहा. इस साल उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.30 करोड़ रूपये में खरीदते हुए आईपीएल के जरिए पहला ब्रेक दिया था.

आईपीएल में उनके शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन को देखते हुए कार्तिक त्यागी को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर चुना था. दिलचस्प बात तो यह रही कि कार्तिक त्यागी को पहले प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलने का मौका दिया गया. किसी भी क्रिकेट के लिए लिए यह बड़ी उपलब्धि होती है. जिसने अब तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेला हो.

Abhishek Srivastava

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play