भारतीय महिला टीम और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) द्वारा शानदार स्टंपिंग देखने को मिली. उनकी स्टंपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें धोनी की तरह स्टंपिंग करते हुए देखा जा सकता है. ये बात तय है की वीडियो देखने के बाद आप भी यास्तिका भाटिया की स्टंपिंग के मुरीद हो जाएंगे.
Yastika Bhatia ने 'धोनी स्टाइल' में किया स्टंप
What separates good keepers from the best? Alertness! @YastikaBhatia showed sheer wit and presence of mind with this "stumping"!
— FanCode (@FanCode) July 4, 2022
Watch all the action from India Women's tour of Sri Lanka FOR FREE, LIVE on #FanCode 👉https://t.co/66xRNVrDpw@BCCIWomen@OfficialSLC#SLvIND pic.twitter.com/B7dTLKoEfA
भारतीय टीम के खिलाड़ी धोनी को विकेटकीपिंग के मामले में सबसे चतुर खिलाड़ी माना जाता है, जो पलक झपते ही विकेट के पीछे से बल्लेबाज का काम तमाम कर देते हैं. वहीं भारतीय टीम की महिला विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) ने भी उनकी स्टाइल में श्रीलंकाई बैटर अनुष्का को स्टंपिंग करते हुए नजर आ रही हैं.
जिसके बाद रीप्ले में देखा गया कि श्रीलंकाई बैटर अनुष्का क्रीज से काफी बाहर थी. जिसके चलते उन्हें वापस पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia)के इस स्टंप में खास बात यह थी कि अगर आपने धोनी को देखा हो तो वह बिना पीछे मुडे़ ही गेंद को स्टंप में हिट कर बल्लेबाज को आउट कर देते थे. ऐसा ही कुछ नजारा यास्तिका भाटिया की स्टंपिंग में देखने को मिला.
इंडिया ने लंका को 10 विकेट से हराया
भारतीय महिला टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने आई लंकाई टीम, भारत की बॉलिंग के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई. श्रीलंका की टीम 50 ओवरों में सिर्फ 173 रन ही बना सकी.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 173 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए महज 25.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में शेफाली ने 71 और स्मृति मंधाना ने 94 रनों की अहम पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने लंकाई टीम के 4 बल्लेबाजों का विकेट लेकर कमर तोड़ दी.