यास्तिका भाटिया में आई विराट कोहली की आत्मा, शेरनी की तरह गेंद को झपट कर रोकी बाउंड्री, वायरल हुआ VIDEO

Published - 13 Feb 2023, 06:20 AM

Yastika Bhatia Fielded Like Virat Kohli Video Goes Viral

महिला टी20 विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। यह खिताबी जंग इस साल दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर खेली जा रही है। इस कप का चौथा रोमांचक मुकाबला भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मुकाबला कैप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया।

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही विमैन इन ब्लू ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें यास्तिका (Yastika Bhatia) भाटिया के अंदर विराट कोहली की आत्मा नजर आई। फिल्डिंग के दौरान उनके भीतर किंग कोहली की झलक दिखी।

Yastika Bhatia में कोहली की आत्मा

yastika bhatia fielding like virat kohli video viral ind w vs pak w t20 wc 2023

भारतीय टीम की महिला क्रिकेटर इन दिनों अफ्रीकी सरजमीं पर खिताबी जंग लड़ने के लिए साउथ अफ्रीका में जमकर मेहनत कर रही है। पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जीत के बाद महिला क्रिकेटर के हौंसले बढ़ते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वह फैंस का दिल जीत रही है।

हालांकि, इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस को उनकी शानादार फिल्डिंग देख पूर्व कप्तान विराट कोहली की याद आई। उनके अंदर फिल्डिंग के दौरान किंग कोहली की झलक नजर आई। उन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्डिंग से टीम के लिए 4 महत्वपूर्ण रन बचाए। भाटिया (Yastika Bhatia) ने अपनी चुस्ती और फुर्ती से हर किसी को चौका कर रख दिया। इस दौरान राधा यादव और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनकी अविश्वसनीय फिल्डिंग के लिए तारीफ भी की।

https://twitter.com/RepublicCric/status/1624793851188899841?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1624793851188899841%7Ctwgr%5Ec3f716a6fdf22290786fb734eba3e086e5662ed9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fyastika-bhatia-fielding-like-virat-kohli-video-viral-ind-w-vs-pak-w-t20-wc-2023%2F

भारत ने दी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात

IND vs PAK Women T20 World Cup India beat Pakistan by 7 wickets ऑ ऋचा घोष और जेमिमा के दम पर भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, रोमांचक मैच में रिकॉर्ड जीत -

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने इंडिया के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था। पाक टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 68 रन मारूफ ने बनाए। इसके अलावा आयशा नसीम में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। भारतीय टीम ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 1 ओवर शेष हासिल किया।

भारत की तरफ से इस जीत में सबसे अहम योगदान जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा चड्डा ने दिया। इस मैच में बेतहरीन पारी खेलने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने इस मैच में 38 गेंदो का सामना करते हुए 53 रनों की नाबाद पारी खेली। उकी इस पारी में 8 चौके भी शामिल थे।

Tagged:

Yastika Bhatia indian cricket team INDW vs PAKW ICC Womens T20 World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.