VIDEO: यासिर शाह ने फेंकी ऐसी गेंद, पूरी दुनिया को याद आ गई शेन वॉर्न की 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'

Published - 18 Jul 2022, 11:17 AM

Yasir Shah

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में दोनों टीमों की तरफ से औसत प्रदर्शन देखने को मिला. वहीं अब दूसरी पारी में देखना होगा लंकाई बल्लेबाज मेहमान टीम के सामने कितना बड़ा स्कोर रखने में सफल हो पाते हैं. वहीं इस टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) ने कुसल मेंडिस को ऐसी गेंद डाली. जिसे देखकर सभी को ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत शेर्न वॉन द्वारा फेंकी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' याद आ गई.

Yasir Shah की बॉलिंग में दिखी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' की झलक

https://twitter.com/npOwernajeeb/status/1548943575198486528

श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वह जिस अदांज से खेल रहे थे. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा ना हो सका और कुसल मेंडिस 76 रन पर पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) की अमेंजिग डिलिवरी का शिकार हो गए.

उनकी उस बॉल को हम अमेंजिग डिलिवरी हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यासिर शाह की यह गेंद इतनी टर्न हुई की लेग स्टंप पर टप्पा पड़ने के बाद सीधा ऑफ स्टंप पर जा लगी. उनकी इस गेंद पर आउट होने के बाद कुसल मेंडिस (kusal Mendis) को कुछ समय तक यह समझ ही नहीं आया कि उनके साथ आखिर हुआ क्या है? यासिर शाह की इस गेंद को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

इस गेंद की हो रही है 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से तुलना

SL vs Pak
Yasir shah

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज यासिर शाह (Yasir Shah) की 'अमेंजिग डिलिवरी' का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस गेंद की तुलना तो कई फैंस, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न द्वारा फेंकी बॉल ऑफ सेंचुरी से कर रहे हैं. ये तो तय है कि यासिर शाह की इस गेंद ने क्रिकेट जगह को 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' की याद दिला दी है. चलिए आगे यह फैसला आप पर छोड़ना चाहेंगे कि आप खुद इस वीडियो को देखकर गेंद को कौन सी श्रेणी में रखना चाहेंगे.

Tagged:

SL vs PaK 1st Test 2022 Yasir Shah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.