यशस्वी जायसवाल और अर्जुन तेंदुलकर ने किया शानदार प्रदर्शन, मिल सकता है बड़ा मौका

Published - 22 Dec 2020, 07:57 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम आज के समय में बहुत ज्यादा मजबूत नजर आती है. जिसका एक कारण ये भी हैं की जो युवा खिलाड़ी अब सामने आ रहे हैं. वो बहुत ज्यादा प्रतिभाशाली नजर आ रहे हैं. इनमें से यशस्वी जायसवाल और अर्जुन तेंदुलकर तेजी से उभर रहे हैं. जिन्होंने अब बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले रन

आईपीएल 2020 के दौरान उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल को कम मौके मिले. जिसका वो फायदा नहीं उठा सके. लेकिन अब वो अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका असर उनके फॉर्म में भी नजर आ रहा है. फ़िलहाल मुंबई की टीम 10 जनवरी से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. जिसके लिए आपस में अभ्यास मैच खेला गया.

जहाँ पर यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये हैं. इतना ही नहीं ऑलराउंडर शिवम दूबे ने भी 23 गेंदों पर 49 रन जोड़े. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 59 रन बनाये हैं. इन खिलाड़ियों के साथ ही सरफराज खान ने भी अहम 40 रन जोड़े. जिस लय में ये खिलाड़ी नजर आ रहे हैं वो मुंबई की टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत कहा जा सकता है.

गेंद से अर्जुन तेंदुलकर ने मचाया कोहराम

अगर बात गेंदबाजी की करें तो फिर अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. जहाँ पर उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 बड़े अहम विकेट हासिल किये. वहीँ इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेले तुषार देशपांडे ने 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है. हालाँकि अभी तक मुंबई ने अपनी टीम जारी नहीं की है. लेकिन 2 जनवरी के पहले ये घोषणा हो सकती है. इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी टीमों को 2 जनवरी के बाद बायो बबल में रहना होगा.

अहम होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

sourav-ganguly-wishes-arjun-tendulkar-on-his-selection-in-indian-under-19

कोरोना वायरस के इस तरह से फैलने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पहला घरेलू टूर्नामेंट होने वाला है. हालाँकि इस टूर्नामेंट के सफल होने पर विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी भी आयोजित की जा सकती है. फ़िलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 ग्रुप बांटे गये हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से 31 जनवरी तक होना है.