यशस्वी, सुदर्शन, तिलक और जितेश की टीम इंडिया में डेब्यू की हो गई तैयारी, WTC के बाद इस टीम के पहनेंगे ब्लू जर्सी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
यशस्वी, सुदर्शन, तिलक और जितेश की टीम इंडिया में डेब्यू की हो गई तैयारी, WTC के बाद इस टीम के पहनेंगे ब्लू जर्सी

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का रोमांच खत्म करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय दौरे पर निकल पड़े हैं। जहां सीनियर टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की तैयारियों में जुट चुकी है, तो वहीं युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज का टी20 सीरीज में सामना करना है। इसी बीच आईपीएल 2023 के उभरे सितारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक में इस लीग में चमके कुछ युवा खिलाड़ियों को जल्द ही टीम इंडिया के लिए ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। कौन हैं वो खिलाड़ियों आइये डालते हैं इस पर एक नजर?

टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं IPL 2023 के उभरे सितारे

yashasvi jaiswal ipl ipl rr (1)

दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खबर है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद ये श्रृंखला खेली जाएगी। इसी बीच इस सीरीज को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2023 के धाकड़ युवा खिलाड़ियों को विंडीज़ टीम के साथ होने वाले टी20 मुकाबलों में मौका मिल सकता है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कोलकाता के रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

IPL 2023 में इन खिलाड़ियों ने किया है विस्फोटक प्रदर्शन 

टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गजब का प्रदर्शन दिखाया है। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। यशस्वी ने बल्लेबाज का दमखम दिखते हुए 14 मैच खेलते हुए 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

वहीं, रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए  14 मैच मे 149.52 की  स्ट्राइक रेट से 474 रन ठोके। इस बीच उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों पर बैक टू बैक छक्के लगाए थे। तिलक और जितेश के नाम क्रमशः 11 मैच में 343 रन और  14 मैच में 309 रन दर्ज है। 

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

team india indian cricket team yashasvi jaiswal Rinku Singh Sai Sudharsan IPL 2023