Yashasvi Jaiswal की चमकी किस्मत, तीसरा ODI खेलना हुआ पक्का, इस बल्लेबाज की खायेंगे जगह
Published - 23 Oct 2025, 03:45 PM | Updated - 23 Oct 2025, 03:51 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है और इस दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक मजबूत लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा है।
लेकिन सिडनी में होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की किस्मत चमक सकती है और उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। आखिर वह किसकी जगह खाएंगे चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।
सिडनी वनडे में चमक सकती है Yashasvi Jaiswal की किस्मत
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिला है, क्योंकि टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टॉप 3 में खेल रहे हैं। इसी वजह से उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन सकी है।
लेकिन सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें मौका किस खिलाड़ी की जगह मिलेगा और किस खिलाड़ी की जगह वो खाएंगे हम आपको बताते हैं।
विराट कोहली की जगह मिल सकता है यशस्वी को मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे हैं दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने चार गेंद का सामना किया और एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद क्या विराट कोहली को तीसरे वनडे मुकाबले में जगह मिलेगी? तो आपको बता दें विराट कोहली के ही स्थान पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल सकता है। दोनों वनडे में जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया लेकिन अब शायद उनकी टीम में एंट्री हो सकती है।
सिडनी वनडे से कोहली को किया जा सकता है टीम से ड्रॉप
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो विराट कोहली को लेकर बड़ा फैसला किया जा सकता है। क्योंकि दोनों वनडे मुकाबले में उनके रन नहीं बने। अब यशश्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) को उनके स्थान पर टीम में खिलाया जा सकता है।
भारतीय टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने एडिलेड वनडे मुकाबले से पहले नेट में काफी देर तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से बातचीत भी की थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं उन्हें यह बताया जा रहा है कि जल्द ही उन्हें मौका मिल सकता है। ऐसे में विराट कोहली का रन न बना पाना यशस्वी के लिए सिडनी वनडे में प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खोल रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या विराट कोहली लेने वाले हैं संन्यास? एडिलेड में मिला इमोशनल फेयरवेल बना संकेत