टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल के खेलने का जल्द सपना होगा पूरा, BCCI सचिव जय शाह ने बयान देकर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी!

Published - 12 May 2023, 09:29 AM

टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल के खेलने का जल्द सपना होगा पूरा, BCCI सचिव जय शाह ने बयान देकर फैंस को...

यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच को जीतकर आरआर ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। राजस्थान की इस जीत के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने ज़बरदस्त पारी खेली। विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव तक हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में जायसवाल की इस पारी को देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। जय शाह ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

यशस्वी की तूफानी पारी के फैन हुए जय शाह

केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में यशस्वी ने 47 गेंदों में 98 रन बनाए। वह शतक लगाने से सिर्फ 2 रन दूर रहे। साथ ही उन्होंने आईपीएल के इतिहस की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई। सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी को देखकर जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, "युवा यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक बनाने के लिए एक विशेष पारी खेली। उन्होंने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है। इतिहास हासिल करने के लिए।" बधाई हो। आप भविष्य में भी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रख सकते हैं।"

जय शाह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का मानना है कि जायसवाल जल्द ही भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि यशस्वी जायसवाल के टीम इंडिया के लिए खेलने का समय आ गया है।

भारत को मिला युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी

Jay Shah's tweet on Jaiswal sparks 'selection guaranteed' in Indian side rumours | Cricket - Hindustan Times

इसके अलावा कई भारतीय प्रशंसक यशस्वी की बल्लेबाजी की तुलना युवराज सिंह से कर रहे हैं। साथ ही ये भी कह रहे हैं कि उन्हें आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। फैंस का मानना है कि यशस्वी युवराज की तरह तूफानी पारी खेलने का माद्दा रखते हैं। आपको बता दें कि युवराज सिंह ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा खेला था. जिसकी वजह से भारत उस वर्ल्ड कप को जीत पाया था। ऐसे में अगर यशस्वी जायसवाल में यशस्वी जायसवाल भी टीम इंडिया का हिस्सा बन जाते हैं तो वो 2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत को जिता सकते हैं।

Tagged:

team india IPL 2023 yashasvi jaiswal jay shah जय शाह