यशस्वी जायसवाल के लिए बुरी खबर! इस वजह से कट गया टीम इंडिया से पत्ता, अब कैसे होगी वापसी?
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया के उभरते प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, धीरे- धीरे उन्हें एक बाद एक सीरीज में नजर अंदाज किया जा रहा है. क्या अब नहीं होगी वापसी ?
यशस्वी जायसवाल के लिए बुरी खबर! इस वजह से कट गया टीम इंडिया से पत्ता, अब कैसे होगी वापसी? Photograph: ( Google Images )
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के युवा सलामी बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होने अपनी शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. लेकिन, उतनी ही तेजी से उन्हें टीम से बार भी कर दिया गया है. उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का भी सपना अधूरा ही रह गया. ऐसे में सवाल उठ रहें हैं क्या भविष्य में जायसवाल का टीम से परमानेट पत्ता कट जाएगा. आइ हम आपको इस रिपोर्ट यशस्वी जायसवाल की टीम में क्यों वापसी मुश्किल है?
Yashasvi Jaiswal की टीम में वापसी मुश्किल !
Yashasvi Jaiswal की टीम में वापसी मुश्किल ! Photograph: ( Google Image )
भारत के पास सलामी बल्लेबाजों के रूप में खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन, टॉप ऑर्डर के ज्यादा बल्लेबाजों को मौके नहीं दिए जा सकते हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की मुश्किल बढ़ गई है. जायसवाल ओपनर बल्लेबाज है. कप्तान रोहित शर्मा ने फिलहाल वनडे प्रारूप से संन्यास लेने से साफ इंकार कर दिया है. रोहित साल 2027 के वनडे विश्व कप से पहले संन्यास नहीं लेने वाले हैं. जिसकी वजह से जायसवाल को बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है. रोहित शर्मा कप्तान हैं उन्हें ओपनिंग से कोई हटा नहीं सकता है. जबकि उनके पार्टनर के रूप में शुभमन गिल बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में जायसवाल का वनडे टीम में अर्जेस्ट हो पाना संभव नहीं है.
टी20 प्रारूप में भी लटकी तलवार !
वनड प्रारूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा की वजह से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का खेल पाना मुश्किल है. वहीं टी20 प्रारूप में भी उनके करियर पर तलवार लटकती दिख रही है. अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम में जगह पक्की कर ली है. उन्हें निरंतर ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखा जा रहा है. अगर, यशस्वी और अभिषेक को एक साथ टीम में शामिल कर भी लिया जाता है तो दोनों खिलाड़ी बाएं हाथ के बैटर है. जिनका एक साथ खेल पाना कॉम्बिनेशन को बिगाड़ सकता है. ऐसे में जायसवाल को टीम से बाहर का रास्ता नापना पड़ सकता है.
इग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियस ट्रॉफी में नहीं मिला मौका
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई, जिसमें यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नहीं चुना गया. ओपनर बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल पहली पसंद बने. इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगीं और चयनकर्ताओं ने जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया.