IND vs BAN: लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में इस बल्लेबाज को मिली टीम इंडिया में एंट्री, नाम से ही खौफ खाते हैं गेंदबाज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरिज खेलने वाली है. 19 सितम्बर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी चेन्नई का एम चिदम्बरम क्रकेट स्टेडियम करेगा. सुबह साढ़े नौ बजे से दोनों टीमों के बीच भिडंत शुरू होगी. बीसीसीआई जल्द ही IND vs BAN टेस्ट सीरिज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है.

इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस बीच उम्मीद की जा रहा है कि एक खूंखार बल्लेबाज़ भी टीम में जगह दी जाएगी. जब यह खिलाड़ी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरेगा तो बंगलादेशी गेंदबाजों के इसको आउट करने के लिए पसीने छूट सकते हैं.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस बल्लेबाज का बल्ला उगलेगा जहर

  • भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दोनों मैच जीतना बेहद जरूरी है। मौजूदा समय अंक तालिका में भारत टॉप-1 पर काबिज है.
  • ऐसे में IND vs BAN टेस्ट सीरीज अपने नाम कर टीम इंडिया अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहेगी. भारतीय चयनकर्ताओं का लक्ष्य इस महत्वपूर्ण श्रृंखला के लिए एक मजबूत टीम का चयन करना होगा.
  • इसलिए बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. इस बीच घातक भारतीय युवा बल्लेबाज को भी टीम शामिल किया जा सकता है. टेस्ट में इस खिलाड़ी का बल्ला तलवार की तरह चलता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से मचाएगा धमाल

  • इस बल्लेबाज के पास चंद ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की काबिलियत है. इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले यशस्वी जायसवाल का IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाना लगभग तय है.
  • फरवरी में इंग्लिश टीम के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल शानदार लय में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा भी मनवाया. वहीं, अब उनके सामने गेंदबाज़ी करने से पहले ही गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं.
  • क्रीज़ पर आते ही वह विपक्षी टीम के गेंदबाज़ी क्रम की धज्जियां उड़ाना शुरू कर देते हैं. 9 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 68.53 की औसत से 1028 रन जड़े हैं. इसमें तीन शतक, दो दोहरे शतक और चार अर्धशतक शामिल है.

भारत को मिलेगा सुपरहिट कॉम्बिनेशन

  • रोहित शर्मा के साथ मिलकर यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया को लेफ्ट हैंड और राइट हैंड का सुपरहिट कॉम्बिनेशन प्रदान कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ इन दोनों की जोड़ी ओपनिंग करते हुए धमाल मचा सकती है.
  • IND vs ENG टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने कई रिकोर्ड्स अपने नाम किए थे. महज 22 साल की उम्र में ही वह डबल सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ सनसनी मचा दी थी.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: सरफराज से लेकर फिन एलन तक…. पिछले साल अनसोल्ड रहे इन 5 खिलाड़ियों पर IPL 2025 ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली, होगी पैसों की बारिश

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 17 सदस्यीय टीम में 9 खतरनाक ऑलराउंडर शामिल

indian cricket team yashasvi jaiswal IND vs BAN IND vs BAN 2024