विराट कोहली की विश्व कप में जगह लेना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा से अपील करते हुए दिया बड़बोला बयान
Published - 12 May 2023, 08:05 AM

यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2023 का 56वां मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली। जायसवाल ने 47 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाए। इस पारी के बाद हर कोई यशस्वी के युवा बल्लेबाज की तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी यशस्वी की तारीफ करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.
यशस्वी जायसवाल की पारी देखने के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें कोहली ने लिखा, “यह सबसे अच्छी बल्लेबाजी है जो मैंने पिछले कुछ समय में देखी है। क्या जीनियस है" उन्होंने अपनी कहानी में यशस्वी को टैग भी किया। लेकिन मैच खत्म होने के बाद यशस्वी ने एक ऐसी ख्वाहिश की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह लेना चाहते हैं। वो कैसे आइये आपको बताते हैं...
यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी मैच जिताऊ पारी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने खुद भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा से एक खास अपील भी की। उन्होंने कहा, "मैं इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में नंबर 3 पर खेलना चाहता हूं, यह मेरा सपना है, मुझे उम्मीद है कि रोहित भैया इस पर विचार करेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा, "आज यह बहुत अच्छा अहसास है। ऐसा नहीं है कि मैं जो चाहता हूं वह होता है, मैं अच्छी तैयारी करता हूं और मुझे खुद पर विश्वास है। मुझे पता है कि परिणाम आएंगे। शॉट जीतना, शानदार अहसास।" मैं खेल खत्म करना चाहता था और खेल जीतना मेरा लक्ष्य रहा है।"
Yashasvi Jaiswal Said," I want to Play at 3 in ODI world cup which is happening in india.This is my Dream,I hope Rohit Bhaiya Considers me."(He was emotional While talking) pic.twitter.com/zONpP8SKSM
— Prathmesh. (@45Fan_Prathmesh) May 11, 2023
विराट कोहली करते हैं हमेश इस नंबर पर बल्लेबाजी
यशस्वी जायसवाल के इस बयान पर गौर करें तो साफ है कि वह वनडे टीम में विराट कोहली की जगह लेना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। लेकिन अगर उनके बयान को गौर से देखें तो साफ हो जाता है। यशस्वी विराट की जगह लेना चाहते हैं। विराट कोहली हमेशा इस पोजीशन पर ही बल्लेबाजी करते हैं। मालूम हो कि टीम इंडिया में विराट कोहली सीमित ओवरों के क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि विराट कई मौकों पर ओपनिंग करने उतरे हैं। लेकिन नंबर 3 से नीचे कभी नहीं आया।
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2023 yashasvi jaiswal ODI World Cup 2023 यशस्वी जायसवाल KKR vs RR