VIDEO: पहले चूमा तिरंगा, फिर सभी के सामने झुकाया सर, छक्के के साथ यशस्वी जायस्वाल ने पूरा किया अपना शतक तो खुशी ने झूम उठे रोहित -द्रविड़

Published - 02 Feb 2024, 10:15 AM

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: विशाखापट्टनम में भारत ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहत शर्मा (14) और शुभमन (34) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जिसके बाद बैज बॉल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लिश टीम की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा. लेकिन, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतकीय पारी खेलकर उनकी खुशी रंग मे भंग डालने का काम किया. जायस्वाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा करने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

दूसरे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ठोका शतक

Yashasvi Jaiswal

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पारी की शुरुआत करने आए. उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए. इस युवा खिलाड़ी अपनी सुझबूझ का परिचय देते हुए पिच पर समय बिताया और एक-दो रन लेकर अपने आप को बिजी रखा.

यशस्वी जायसवाल पिच पर सेट होने के बाद इंग्लिश गेंदबाजों को निशाने पर लेना शुरु कर दिया. जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिक्स लगाकर 151 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कुछ इसी अंदाज में अपना शतक पूरा किया था. बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन पूरे कर लिए हैं. जायसवाल और अक्षर पटेल क्रीज पर टिका हुआ है.

यशस्वी जायसवाल ने खास अंदाज में बनाया जश्न

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपना शतक पूरा करने के बाद काफी खुश नजर आए और हो भी क्यों ना. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल समय से बाहर निकाला. उनका शतक पूरा होने पर फैंस से लेकर ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालिया बजाकर अभिवादन किया. वहीं जायसवाल ने भी अपने हेलमेट चुमते हुए बल्ला हवा में लहराकर फैंस का उत्साहवर्धन अभिनंदन स्वीकार किया.

यह भी पढ़े: डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए रजत पाटीदार, जहीर खान ने थपथपाई पीठ तो साथी खिलाड़ियों ने लगाया गले, VIDEO वायरल

Tagged:

yashasvi jaiswal IND vs ENG 2024 Yashasvi Jaiswal century
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर