रोहित या शुभमन के साथ ओपनिंग नहीं करना चाहते यशस्वी जायसवाल! टीम इंडिया में आते ही घमंड में हुए चूर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
yashasvi-jaiswal-said his dream opening partner is sachin tendulkar

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस सीज़न आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें इस सीज़न धमाल का प्रदर्शन करने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मौका दिया गया था हालांकि उन्हें बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में हिस्सा बनाया गया था.

उन्होंने इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में रनों का अंबार लगाया और अपनी टीम  के लिए अहम भूमिका भी निभाई. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने हाल ही में एक खुलासा किया है जिसमें उन्होंने अपने फेवरेट ओपनिंग पार्टनर का ज़िक्र किया है.

इस दिग्गज के साथ करना चाहते हैं ओपन

Sachin Tendulkar

दरअसल यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)रोहित शर्मा या शुभमन गिल के साथ नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर के साथ ओपन करना चाहते हैं. यशस्वी जायसवाल ने एक बात-चीत के दौरान कहा कि “सचिन तेंदुलकर सर मेरे आदर्श हैं और वह मेरे सपनों के ओपनिंग पार्टनर हैं”. बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलते हैं लेकिन उनके डेब्यू करने से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.

टेस्ट सीरीज़ में मिली जगह

Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसावाल (Yashasvi Jaiswal)को भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्हें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. विश्व टेस्ट चैंपिनशिप में उन्हे अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा बनाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. रोहित शर्मा उन्हें एक मौका दे सकते हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाना है.

आईपीएल 2023 में मचाया धमाल

Yashasvi Jaiswal

आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है. उनमें से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)हैं. उन्होंने न केवल अपने बल्ले से रन बनाया बल्कि अपनी बेहतरीन टेकनीक के दम पर चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित भी किया. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज़ राजस्थान रॉयल्स की ओर से 14 मैच खेलते हुए 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और एक शतक को भी अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की विश्व कप में जगह लेना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा से अपील करते हुए दिया बड़बोला बयान

sachin tendulkar shubman gill IND vs WI Rohit Sharma yashasvi jaiswal