यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच लीग का 32वां मैच एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को पहले ओवर में 440 वोल्ट का बड़ा झटका लगा। राजस्थान का इस मैच पर शुरू से ही दबदबा रहा है। इस दौरान राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बेहतरीन थ्रो फेंका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Yashasvi Jaiswal ने फेका रॉकेट थ्रो
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान विराट कोहली ने पहले ही ओवर में अपना कीमती विकेट गंवा दिया। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया। इसके बाद शाहबाज अहमद ने भी अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। लेकिन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की पारी को संभाला।
दोनों 13वें ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। लेकिन 14वें ओवर की पहली गेंद पर खतरनाक दिख रहे फाफ डु प्लेसिस ने शॉट खेला और गेंद सीधे राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के हाथ में आ गई। यशस्वी जायसवाल फुर्ती दिखते हुए। रॉकेट थ्रो फेंका जिससे तीनों स्टंप उखाड़ गए। नतीजा ये हुआ कि फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन जाना पड़ा। यशस्वी का ये थ्रो बहुत बेहतरीन नीचे वायरल हो रहे वीडियो को देखकर इसका अंदाजा लगाना जा सकता है।
यहां देखें यशस्वी जायसवाल का थ्रो
Excellence in the field 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023
Jaiswal with a direct hit to run out Faf Du Plessis!
Follow the match ▶️ https://t.co/lHmH28JwFm#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/mryRCenTeZ
RCB VS RR की पहली पारी समाप्त
इसके अलावा आरसीबी और आरआर के मैच की बात करें तो यह मैच दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है। पहली पारी समाप्त हो चुकी है। आरसीबी ने राजस्थान को जीत के लिए 190 रन का टारगेट दिया। इस दौरान मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने तूफानी पारियां खेलीं। मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 77 रन बनाए। डुप्लेसिस ने 62 रन का योगदान दिया। हालांकि मैक्सवेल और फाफ के अलावा कोई और बल्लेबाज मैदान पर नहीं टिक सका। आरसीबी के 8 खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यही वजह है कि आरसीबी की टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। चहल और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।