इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ते ही यशस्वी जायसवाल ने किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद, अब कभी नहीं पहनेंगे टेस्ट जर्सी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भारतीय क्रिकेट में मजबूती से उदय का सिलसिला जारी है. विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में जहां कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर से अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक गए वहीं जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ दिया. छठे टेस्ट में जायसवाल का ये दूसरा शतक है. वे 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इस शतक के बाद जायसवाल का टेस्ट फॉर्मेट में स्थान पहले से कहीं मजबूत हो गया है वहीं तीन खिलाड़ियों का करियर खतरे में आ गया है. आईए जानते हैं उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में...

मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal Mayank Agarwal

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में कई यादगार पारियां खेल चुके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है. 2022-2023 रणजी सीजन में वे शीर्ष स्कोरर थे तो मौजूदा रणजी सीजन में भी वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उसी के आधार पर वे उम्मीद भी कर रहे हैं कि भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज वापसी करें लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक ने उनकी राह मुश्किल कर दी है. फिलहाल दूषित पानी पीने की वजह से बीमार अग्रवाल निकट भविष्य में शायद ही टीम में वापसी कर पाएं. मयंक अग्रवाल 21 टेस्ट में 4 शतक जिसमें 2 दोहरे शतक हैं, की मदद से 1488 रन बना चुके हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. 27 साल के इस बल्लेबाज ने IPL में शानदार प्रदर्शन के दम पर सुर्खियां बटोरी जिसके बाद उन्हें भारत की तरफ से टी 20 और वनडे खेलने का मौका मिला. टी 20 में वे शतक भी लगा चुके हैं. गायकवाड़ का टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं हुआ है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए थे लेकिन डेब्यू यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मिला था.

साउथ अफ्रीका और फिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंजरी की वजह से गायकवाड़ टीम में जगह नहीं बना सके. गायकवाड़ मूल रुप से ओपनर हैं ऐसे में जायसवाल के दूसरे शतक ने उनके डेब्यू का इंतजार बढ़ा दिया है क्योंकि रोहित शर्मा के रहते दूसरे ओपनर की जगह पहले से ही भरी है. गायकवाड़ ने 6 वनडे में 115 और 19 टी 20 में 500 रन बनाए हैं.

ईशान किशन

Ishan Kishan Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ईशान की खासियत ये है कि वे किसी भी नंबर पर किसी भी फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करते हुए उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी और अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन वे भी मूल रुप से ओपनर हैं और वनडे के साथ ही टी 20 में भी उन्होंने ज्यादातर मौके पर ओपनिंग ही की है.

उन्हें कुछ समय पहले तक शुभमन गिल के साथ तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर देखा जा रहा था. लेकिन टेस्ट के साथ साथ टी 20 में भी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन ने ईशान के करियर पर ग्रहण लगा दिया है. ईशान ने 2 टेस्ट में 78, 27 वनडे में 933 और 32 टी 20 में 796 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस 

MAYANK AGARWAL ISHAN KISHAN Ind vs Eng yashasvi jaiswal Ruturaj Gaikwad