VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने सूर्या-डिविलियर्स को छोड़ा पीछे, राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ दिया छक्का, चीयर गर्ल्स का रिएक्शन हुआ वायरल

Published - 27 Apr 2023, 04:03 PM

VIDEO: Yashasvi Jaiswal ने राइटी से लेफ्टी बनकर जड़ दिया छक्का,चीयर गर्ल्स का रिएक्शन हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस साल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन देखने को मिल रहे हैं. जायसवाल ने गुरुवार को सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 77 रन ठोक डाले. उन्होंने अपनी पारी के दौरान चेन्नई के सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा के ओवर में ऐसा शॉट्स खेला, जिसके बाद गेंदबाज के चेहरे का रंग भी फिका पड़ गया.

Yashasvi Jaiswal ने रवींद्र जडेजा के ओवर में किया खिलवाड़

No description available.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ओपनिंग करते हुए पॉवर प्ले में अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेले जा रहे मुकाबले में जायसवाल तूफानी अंदाज बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के गेंदबाजों को सुटावा चढ़ा डाला.

यशस्वी ने इस मैच में 43 गेंदों में 77 रन बनाए , इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के भी देखने तो मिले. जिनमें से एक छ्क्का रवींद्र जडेजा के ओवर में देखने को मिला. वैसे तो जायस्वाल को उलटे हाथ से बल्लेबाजी करने में माहिर है.

WHAT A SHOT: गेंदबाज भी रह गया हक्का भक्का

No description available.

लेकिन उन्हें जड्डू के ओवर में खिलवाड़ करते हुए सीधे हाथ रिवर्स स्वीप खेला और गेंद का बल्ले के साथ गेंद का संपर्क हुआ कि गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर 6 रनों के थर्डमैन के ऊपर से चली गई. उनका यह शॉट देखने के बाद गेंदबाज भी हक्का भक्का रह गया.

उनका यह शॉट्स IPL मैनेजमेंट टीम को इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने अधिकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा WHAT. A. SHOT!. जायस्वाल के इस शॉट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

चीयर लीडर्स भी हो गई तितर बितर

No description available.

आईपीएल मैचों के दौरान आपने अकसर चीयरलीडर्स को हर चौके-छक्के पर डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने शॉट से उन्हें डांस नहीं बल्कि बचने को मजूबर कर दिय़ा. क्योंकि यशस्वी का छक्का सीधा चीयरलीडर्स के पास गिरा था. जिससे बचने के लिए उन्हें तितर बितर होना पड़ा.

यहां देखे पूरा वीडयो...

यह भी पढे़: 4,4,4,6,4,4… यशस्वी जायसवाल ने काटा बवाल, 2 ओवर में धोनी के चहेते का करियर किया बर्बाद, हाहाकारी बैटिंग का VIDEO वायरल

Tagged:

IPL 2023 yashasvi jaiswal RR vs CSK