चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rohit Sharma ने कर लिया ODI से संन्यास का फैसला, अब उनकी जगह 10 साल टीम में ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

Published - 02 Nov 2024, 08:39 AM

rohit

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) को अगले साल दो बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं। साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान में खेली जाएगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद उनकी नजर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर है।

रोहित के लिए ये टूर्नामेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। वनडे से रोहित के संन्यास लेने के बाद एक खूंखार खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए बेताब है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः Rishabh Pant ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

Champions Trophy के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे Rohit Sharma

rohit

साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उस पड़ाव पर हैं जहां वह किसी भी समय संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट से हिटमैन ने पहले ही रिटायरमेंट ले ली है। उनका सपना हमेशा से ही आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट्स जीतने का था। ऐसे में 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी उनके वाइट बॉल करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

ये खिलाड़ी लेगा Rohit Sharma की जगह

jaiswal

वनडे क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही एक खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि उन्ही की तरह विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) है। यशस्वी ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन रोहित के बाद उनकी जगह तीनों फॉर्मेट में पक्की है।

जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख सलामी बल्लेबाज हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्लेबाजी से कम समय में ही सभी को प्रभावित किया है। उनकी फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वनडे क्रिकेट में भी उनका डेब्यू जल्द होने वाला है।

Rohit Sharma के वनडे करियर पर एक नजर

rohit

रोहित शर्मा को टीम इंडिया का हिटमैन कहा जाता है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम तीन दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो रोहित ने भारत के लिए 265 वनडे मुकाबलों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। जिसमें 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रनों का है।

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli और रोहित शर्मा ने लिया संन्यास, तो कौन करेगा उन्हें रिप्लेस, इस खिलाड़ी का नाम है सबसे आगे

Tagged:

yashasvi jaiswal team india Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.