ICC T20 रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल का भौकाल, 1 फिफ्टी से लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सिर्फ इतने कदम दूर

Published - 17 Jan 2024, 11:07 AM

ICC T20 रैंकिंग में Yashasvi Jaiswal का भौकाल, 1 फिफ्टी से लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने से सिर्फ इतन...

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट में बाएं हाथ के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का कद तेजी से बढ़ता जा रहा है. फिलहाल टेस्ट और टी 20 खेलने वाले इस खिलाड़ी ने दोनों ही फॉर्मेट में उम्मीद से बढ़िया प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वे अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच टी 20 मैच नहीं खेले थे लेकिन दूसरे टी 20 में अपनी तूफानी पारी के दम पर अब वे आईसीसी के टी 20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं.

यशस्वी जायसवाल की टॉप 10 में एंट्री

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 34 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 68 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इस पारी का फायदा उन्हें उनकी टी 20 रैकिंग (ICC T20 Ranking) में हुआ है. जायसवाल हालिया रिलीज आईसीसी की टी 20 रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाते हुए छठे स्थान पर पहुँचे गए हैं. टॉप 10 में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद वे तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.

आईसीसी टी 20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

आईसीसी द्वारा हाल में रिलीज टी 20 रैकिंग (ICC T20 Ranking) के मुताबिक 869 अंक के साथ भारत के सूर्यकुमार यादव पहले, 802 अंक के साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे, 775 अंक के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान तीसरे, 763 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम चौथे, 755 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम पांचवें, 739 अंक के साथ भारत के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छठे, 689 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रिली रुसो सातवें, 680 अंक के साथ इंग्लैंड के जोस बटलर आठवें, 661 अंक के साथ भारत के ऋतुराज गायकवाड़ नौंवे और 660 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के रिजा हैंड्रिक्स दसवें स्थान पर हैं.

छह महीने में बुलंदी पर पहुँचे

IND vs AUS
Yashasvi Jaiswal

घरेलू क्रिकेट के अलावा IPL में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पहली बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. उसके बाद से इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अबतक 4 टेस्ट मैचों में 7 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 316 रन बनाने के साथ ही 16 टी 20 मैचों की 15 पारियों में 163.82 की स्ट्राइक रेट से वे 498 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से इस दौरान 4 अर्धशतक और 1 शतक निकला है. टी 20 में जायसवाल का सर्वाधिक स्कोर 100 है.

ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W….जो अश्विन से भी ज्यादा था खतरनाक, उसी का रोहित-विराट ने किया करियर बर्बाद, अब रणजी में 5 विकेट लेकर दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें- कप्तानी छोड़ो टीम में वापसी के दरवाजे भी हार्दिक पांड्या के लिए हुए बंद, रोहित-अगरकर के षड्यंत्र से खतरे में आया करियर

Tagged:

ICC T20 Ranking yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.