यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में बैक टू बैक लागए 3 शतक, रोहित, रहाणे और वसीम जाफर को छोड़ा पीछे

Published - 17 Jun 2022, 01:33 PM

दोहरा शतक जड़ने वाले जायसवाल ने रहाणे-अय्यर को दिया इसका खास श्रेय, बोले- मुझे ऐसा करने में मजा आ रहा...

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2022 में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वह इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2022 के सीजन में मुंबई की ओर से अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहे हैं. जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी 2022 सेमीफाइनल में दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने दूसरी पारी में 372 गेंदों में 181 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने पहली पारी में भी शतक जमाया था.

Yashasvi Jaiswal के नाम जुड़ी ये खास उपलब्धि

Ranji trophy 2022
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरत में डाल दिया है. वह रणजी ट्रॉफी 2022 में जिस अंदाज खेल रहे हैं. वो दिन दूर नहीं, जब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देखा जाएगा. बता दें कि, जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2022 सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 100 रन बनाए थे.

वहीं दूसरी पारी में खेलते हुए 181 रन जमा दिए. हालांकि वह अपना दोहरा शतक जमाने से चूक गए. वह रणजी में एक मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित, रहाणे और वसीम जाफर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है.

रणजी ट्रॉफी में Yashasvi Jaiswa ने रचा इतिहास

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. उसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था लेकिन, उनकी यह तपस्या अब उनके काम आ रही है. हम आज उनके जीवन के बारे में नहीं बल्कि उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे. जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022 के दौरान इस सीजन में हासिल की है.

जायसवाल इसके साथ ही 21वीं सदी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक बनाया है. वह रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों के साथ 'एलीट क्लब' में शामिल हो गए हैं. इससे पहले जायसवाल से पहले रोहित शर्मा, अजिंक्य और जाफर यह कारनामा अपने नाम कर चुके हैं.

जायसवाल और जाफर ने मुंबई को पहुंचा मजबूत स्थिति में

yashasvi jaiswal hits 3rd consecutive century ranji trophy-mumabi vs uttar pradesh semifinal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अरमान जाफर ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. जायसवाल के अलावा मुंबई के लिए दूसरी पारी में अरमान जाफर ने भी शतकीय पारी खेली है. जाफर और यशस्वी ने दूसरे विकेट के लिए 286 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत मुंबई मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं. जबकि मुंबई 662 रनों की लीड से आगे चल रही है. वहीं Sarfaraz Khan (23) और Shams Mulani (10) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा, यूपी के खिलाफ 2009

अजिंक्य रहाणे, हरियाणा के खिलाफ 2009

वसीम जाफर, सौराष्ट्र के खिलाफ 2010

यशस्वी जायसवाल, यूपी के खिलाफ, 2022

Tagged:

Yashasvi Jaiswal century Ranji Trophy 2022 Yashasvi Jaiswal latest statement yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.