यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड T20 रैंकिंग में बाबर-रिजवान को पछाड़ा, इन नंबर पर लगाई छलांग

Published - 31 Jul 2024, 09:37 AM

Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड T20 रैंकिंग में बाबर-रिजवान को पछाड़ा, इन नंबर पर लगाई छला...

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने में सफल रहे हैं। पिछले साल डेब्यू करने के बाद उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इसके चलते यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

टी20 टीम में वह अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके हैं। वहीं, अब आईसीसी भी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बेस्ट बल्लेबाजी होने पर मोहर लगा चुकी है। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए वह आईसीसी टी20 बैंटिंग रैंकिंग में आगे निकल गए हैं।

Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड

  • बुधवार यानी 31 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। हर बार की तरह इसमें कई बदलाव हुए हैं। इस बीच बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा देखने को मिला है।
  • श्रीलंका के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूयरकुमार यादव को भले ही नई रैंकिंग में कोई फायदा नहीं हुआ है, लेकिन युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पाकिस्तान टीम का घमंड तोड़ने में कामयाब रहे।
  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पछाड़ते हुए यशस्वी जायसवाल ने टी20 बैटिंग रैंकिंग में दो पायदान लंबी छलांग लगाई है। पहले वह (Yashasvi Jaiswal) छठे स्थान पर मौजूद थे। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर आ गए हैं।

बाबर-रिजवान से आगे निकले Yashasvi Jaiswal

  • यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ऊपर चले जाने की वजह से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवाँ को नुकसान झेलना पड़ा है। ये दोनों बल्लेबाज अपने पुराने स्थान से एक-एक पायदान नीचे आ गए हैं।
  • फिलहाल बाबर आजम 755 अंकों के साथ पांचवें और मोहम्मद रिजवान 746 अंकों के साथ छठे स्थान पर उपस्थित है। यशस्वी जायसवाल के अलावा श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका की किस्मत चमकी है।
  • हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें 11 पायदान का इजाफा हुआ है। वह अब 17वें स्थान पर आ गए हैं।

टॉप-1 बल्लेबाज बनने में नाकाम रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव

  • IND vs SL टी20 सीरीज का हिस्सा रहे कुसल मेंडिस ने दो स्थान ऊपर छलांग लगाते हुए 19वें पायदान पर कब्जा किया। भारतीय उप-कप्तान 21वें नंबर पर मौजूद हैं। उन्हें 16 स्थानों का फायदा हुआ है।
  • आईसीसी की टी20 की नई रैंकिंग के मुताबिक विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड हैं, जो टॉप-1 पर काबिज हैं। उनके खाते में इस समय 844 अंक दर्ज है।
  • दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम मौजूद है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वह टी20 के बेस्ट बल्लेबाज थे। इसी के साथ बताते हुए चले कि भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड आठवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की बड़ी गलती, 5 साल दिया मौका, फिर भी दे गया धोखा

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का खत्म हुआ क्रिकेट करियर, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी, गंभीर ने खोजा तगड़ा रिप्लेसमेंट

Tagged:

Mohammad Rizwan indian cricket team babar azam yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.