दोहरा शतक जड़ने के बाद भी यशस्वी जयसवाल आखिरी 3 टेस्ट से होंगे बाहर!, ये खिलाड़ी लेगा उनकी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal , Team India,Shubman Gill

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में तूफानी दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 209 रन बनाए. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई के इस युवा बल्लेबाज को आगामी मैचों के लिए टीम से बाहर किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि उनकी जगह कौन ले सकता है.

दोहरे शतक के बाद भी टीम इंडिया से बाहर होंगे Yashasvi Jaiswal!

IND vs ENG

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो गया था. लेकिन बाकी तीन मैचों के लिए भारत की टीम का ऐलान होना बाकी है. संभावना है कि जल्द ही टीम की घोषणा हो सकती है. इस दौरान टीम में विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का चयन किया जा सकता है. हालांकि, अगर विराट कोहली और पुजारा की वापसी होती है तो यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 से हटाया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुभव के आधार पर पुजारा और कोहली का खेलना तय है.

शुभमन गिल को मिल सकती है प्राथमिकता

publive-image Shubman Gill

अगर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा प्लेइंग 11 में आते हैं तो दोनों का बल्लेबाजी क्रम तय है. पुजारा नंबर 3 पर खेलेंगे और कोहली नंबर 4 पर खेलते नजर आएंगे. ऐसे में पुजारा शुभमन गिल की जगह खेलते नजर आएंगे, जिनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही खराब है. हालांकि गिल को बाहर नहीं किया जाएगा. उन्हें एक बार फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाएगा. अगर वह ओपनर बनते हैं तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेइंग 11 में तरजीह नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय मैनेजमेंट गिल को काफी सपोर्ट करता है. उन्हें भारत के भविष्य का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है. ऐसे में उन्हें टीम से ड्रॉप करना काफी मुश्किल होगा.

ईशान किशन के साथ ऐसा कर चुके हैं चयनकर्ता

गौरतलब है कि टीम इंडिया दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर वनडे खेलने गई थी और तीसरे मैच में ईशान किशन को बतौर ओपनर खिलाया था. ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया और दोहरा शतक भी लगाया. इसके बाद ओपनर के तौर पर उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी. लेकिन इसकी अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई. इसमें भारतीय टीम मैनेजमेंट ने किशन की जगह शुभमन गिल को मौका दिया, जिससे साफ पता चलता है कि राहुल द्रविड़ समेत सभी लोग गिल को काफी सपोर्ट करते हैं. हालांकि, गिल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था .

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 22 की उम्र में रच दिया हैरान करने वाला इतिहास

team india Ind vs Eng yashasvi jaiswal shubman gill