Rohit Sharma: रोहित शर्मा एंड कंपनी इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां (WI vs IND) दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह टीम इंडिया का यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस दौरे पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका मिला है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संकेत दे दिए हैं कि उनके साथ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नहीं बल्कि जायसवाल ओपनिंग करने आ सकते हैं.
Yashasvi Jaiswal डेब्यू टेस्ट में Rohit Sharma के साथ करेंगे ओपनिंग
वेस्टइंडीज और भारत के बीच 12 जुलाई को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा. उससे पहले टीम इंडिया 2 दिन अभ्यास मैच खेल रही है. जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बल्लेबाजी करने आए.
उन्होंने इस मौका पूरा फायदा उठाते हुए अर्धशतक ठोक डाला. इस अभ्यास मैच में जायसवाल ने गजब का इंटेंट दिखाते हुए बड़ी निडरता से 54 रनों की पारी खेली. यह कैरियबियाई धरती पर पहली फिफ्टी है. उनकी इस पारी से कप्तान ने साफ संकेत दें दिए हैं कि वह गिल के साथ नहीं बल्कि यशस्वी के साथ पहले टेस्ट मैच में नजर आ सकते हैं.
Yashasvi Jaiswal के पास है गजब का टैलेंट
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी का सबको कायल कर बना लिया है. 21 साल के इस खिलाड़ी के पास कमाल का टैलेंट है. जो भविष्य में टीम इंडिया को बुलंदियों पर ले जा सकता है. बहुत कम उबरते हुए बल्लेबाज होते हैं. जिसके पास सचिन जैसी टाइमिंग होती है. जायसवाल उन्हीं में एक हैं. उन्हें खेलते हुए देख आपको भारतीय टीम के युवराज सिंह याद आ सकते हैं. वह उन्ही के स्टाइल में मैदान के चारों कोनो में रन बनाते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उन्होंने 15 मैचों में 81 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1845 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक है. जबकि इस साल आईपीएल में 14 मैचोंं में 5 अर्धशतक और 2 शतक की मदद से 625 रन ठोक डाले. ऐसे में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए स्टार साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को बड़ा झटका, स्टार ओपनर ने 34 की उम्र में अचानक किया संन्यास का ऐलान