Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार मैचों में 2 दोहरा शतक जड़ने के बाद लोकप्रियता के 7 वें आसमान पर हैं. यह युवा बल्लेबाज इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज है. सिर्फ 6 महीने पहले अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाला ये खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सफलता की बुलंदियों को छू रहा है. यही वजह है कि फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. हम इस आर्टिकल में आपको यशस्वी जायसवाल के नए और शानदार घर के बारे में बताते हैं....
बेहद शानदार है Yashasvi Jaiswal का नया अपार्टमेंट
मूल रुप से उत्तरप्रदेश के भदोही जिले ताल्लुक रखने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कभी मुंबई की सड़कों पर गोलगप्पे बेचे हैं और 2 कमरे वाले छोटे से घर में मुश्किल के बीच अपनी जिंदगी बिताई है. लेकिन क्रिकेट में सफलता के बाद उनकी निजी जिंदगी में भी बड़ा बदलाव आया है.
अब वे अपने पुराने 2 कमरे वाले किराए के मकान से 5 बेड रुम वाले आलिशान फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं. 1500 स्कवॉयर फुट में फैले थाणे स्थित इस फ्लैट को उन्होंने पिछले साल खरीदा था. फ्लैट की वास्तिवक कीमत पता नहीं चल सकी है लेकिन अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 8 से करोड़ के बीच हो सकती है.
फ्लैट में हैं सारी लग्जरी सुविधाएं
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का 5BHK फ्लैट बेहद शानदार और आकर्षक है. इसे यूरोपियन स्टाइल में सजाया गया है. फ्लैट की थीम व्हाइट है. लिविंग रूम में कंफर्ट है. मास्टर बैडरूम में बाथटब अटैच है. किचन एरिया काफी खूबसूरत है. फ्लैट में पूजा घर, जीम, लॉन, गार्डेन, पार्किंग एरिया सबकुछ है. इसके अलावा वे सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं लग्जरी के लिए जरुरी होती हैं.
जायसवाल की कमाई का जरिया क्या है?
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) फिलहाल बीसीसीआई की सेंट्रल कांट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं. संभवत: अगले सेंट्रल कांट्रैक्ट में उनका नाम बड़े प्रमोशन के साथ आएगा. फिलहाल उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत भारत की तरफ से खेले मैचों की फिस और IPL कांट्रैक्ट है.
वे IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. 2020 में राजथान ने उन्हें 2.40 करोड़ में खरीदा था. 2022 में इसे 4 करोड़ कर दिया. आगामी सीजन में भी उनकी फिस 4 करोड़ होगी. इस तरह 2020 से लेकर 2024 तक वे IPL से 16 करोड़ 80 लाख कमा चुके हैं. इसके अलावा उनकी कमाई विज्ञापनो से भी होती है.
ये भी पढ़ें- शोएब मलिक से तलाक लेने के बाद अब मोहम्मद शमी से दूसरी शादी रचाने जा रही हैं सानिया मिर्जा! सामने आई चौंकाने वाली वजह
ये भी पढ़ें- ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान