ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के चौथा टेस्ट मैच जीत जाने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ताजा टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग (ICC Test Ranking) की जानकारी दी। लेटस्ट रैंकिंग में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल ही कर दिया। उन्होंने क्रिकेट दिग्गजों को पछाड़ते हुए टॉप-15 में एंट्री कर ली है।
ICC Test Ranking में जायसवाल की हुई चांदी तो विराट-रोहित को लगा झटका
आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटस्ट टेस्ट बैटिंग रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद वह रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 727 रेटिंग अंकों के साथ उन्होंने इस पायदान पर कब्जा किया है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली को बड़ा नुकसान हुआ है।
744 रेटिंग होने की वजह से उन्हें दो नंबर नीचे 9वें स्थान पर आना पड़ा। वहीं, यशस्वी जायसवाल के ऊपर नंबर पर चले जाने की वजह से रोहित शर्मा को अपनी जगह छोड़कर एक पायदान नीचे 13वें नंबर पर खिसकना पड़ा। इसके अलावा रांची में शतक जड़ने वाले जो रूट ने अपने पूर्व स्थान से दो अंक ऊपर चले गए हैं। उन्होंने रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। जबकि विराट कोहली और बाबर आजम को भी तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
जसप्रीत-जडेजा का जलवा
बात की जाए तो आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग (ICC Test Ranking) की तो इसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह 867 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा छठे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि, ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में जड्डू ने कमाल कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले पायदान के मालिक हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है। हालांकि, अक्षर पटेल को ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ हैं। वह चौथे से पांचवें स्थान पर चले गए हैं।
यहां देखें आईसीसी की ओर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग
ICC Men's Test Batting| Player Rankings | ICC (https://t.co/ISE4KAAX38)
— Team India The Loser (@teamindialooser) February 28, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां