T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का चयन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा. हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका विश्व कप में चयन आईपीएल शुरु होने से पहले तय माना जा रहा था.
लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है और अब उनका पत्ता विश्व कप से कटता हुआ दिख रहा है. इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बता रहे हैं जिनका आईपीएल 2024 से पहले विश्व कप की टीम में जगह तय थी. लेकिन अब वे शायद ही 15 सदस्यीय स्कवॉड में जगह बना पाएं. क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं.
यशस्वी जायसवाल
- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला आईपीएल 2023 से ही आग उगल रहा है.
- आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन भारतीय टीम में हुआ और उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और टी 20 में शानदार प्रदर्शन किया.
- भारतीय टीम के लिए 17 टी 20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए वे 161.94 की स्ट्राइक रेट से 502 रन बना चुके हैं.
- इस आंकड़े को देखते हुए टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए उनका चयन तय माना जा रहा था.
- लेकिन आईपीएल 2024 के शुरुआती 4 मैचों में सिर्फ 39 रन बना सके हैं. इस फ्लॉप शो ने उनकी राह मुश्किल कर दी है.
- यदि इसी तरह से आगे भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा तो, चयनकर्ता उन्हें विश्व कप 2024 में ना चुनने का फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CSK, KKR या DC नहीं, IPL 2025 में रोहित शर्मा इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, खुद हेड कोच ने किया खुलासा!
मोहम्मद सिराज
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से मोहम्मद शमी बाहर हो चुके हैं.
- इस वजह से जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम तय माना जा रहा था.
- आईपीएल 2024 में जहां युवा गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं सिराज बेअसर साबित हुए हैं.
- आरसीबी के लिए सीजन के शुरुआती 5 मैचों में उन्होंने महज 4 विकेट लिए हैं.
- वहीं उनकी इकोनॉमी भी 10 से उपर है. भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज के ये आंकड़े विश्व कप 2024 के लिए उनकी राह का कांटा बन सकते हैं.
जितेश शर्मा
- टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का चयन तय माना जा रहा था.
- इसी वजह से उन्हें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी जगह दी गई थी.
- आईपीएल 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें उपकप्तान भी बना दिया था. लेकिन इस सीजन में जितेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
- इस वजह से विश्व कप में उनके चयन की उम्मीद भी कम हो गई है.
- वे 4 मैचों में सिर्फ 58 रन बना सके हैं. जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज शुरुआती 4 मैचों में 2-2 अर्धशतक लगाकर अपनी संभावना मजबूत कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: मयंक यादव ने LSG की उम्मीदों को किया चकनाचूर, IPL 2024 के 2 मैच में जलवा दिखाकर हुए बाहर