VIDEO: शून्य पर OUT होते ही विराट कोहली की शरण में पहुंचे यशस्वी, मैच के बाद हाथ जोड़कर लेते रहे टिप्स

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: शून्य पर OUT होते ही विराट कोहली की शरण में पहुंचे Yashasvi Jaiswal, मैच के बाद हाथ जोड़कर लेते रहे टिप्स

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल  का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर स्टेडियम में गया. इस मुकाबले  में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की पूरी टीम 59 रनों पर तरह से बिखर गई. इस सजन में शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आरसीबी के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए. जिसके बाद उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मुलाकात की.

विराट कोहली से मिले Yashasvi Jaiswal

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को  112 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला. वहीं सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswa) आरसीबी के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए और शून्य रन पर आउट हो गए.

वहीं इस मैच के बाद जायसवाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने पहुंच गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी चर्चा हुई.

जायसवाल के इशारों से लग था कि वह किंग कोहली से बैटिंग पर कुठ टिप्स ले रहे हैं. वहीं विराट भी उनको प्यार से समझाते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के बाद दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जायसवाल ने इस सीजन में कूटे जमकर रन

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यसस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अभी तक अच्छा गुजरा है. उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है.उन्होंने 11 मैचों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 48 की औसत से 576 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़े: RCB के गेंदबाजों ने राजस्थान में किया हल्ला बोल, 60 मिनट भी नहीं टिक पाई संजू की सेना, बैंगलोर ने दर्ज की 112 रन की जीत

Virat Kohli yashasvi jaiswal RR vs RCB 2023